रायपुर: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मंगलवार को रायपुर पहुंचे, जहां स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
मंगलवार को रायपुर पहुंचे पीएल पुनिया ने दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर कहा कि दंतेवाड़ा उपचुनाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम पहले से वहां डेरा डाले हुए हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे.
पीएल पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किए गए कामों को देख जनता का रुझान कांग्रेस की ओर है.