रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया आज रायपुर पहुंचेंगे. पीएल पुनिया 3 दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं. रायपुर में पुनिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक लेंगे. शाम 4.50 बजे रायपुर पहुंचकर शाम 5.30 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक लेंगे.
शनिवार को पीएल पुनिया सुबह 11 बजे जिला प्रभारी पदाधिकारियों और जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे. शाम 5 बजे सोशल मीडिया और संचार विभाग की बैठक लेंगे. 7 फरवरी को पीएल पुनिया पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे. उसके बाद शाम 5.30 बजे रायपुर से दिल्ली के लिये रवाना होंगे.
पढ़ें: सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट 'गलत प्राथमिकताओं' का ज्वलंत मामला : कांग्रेस
किसान आंदोलन को लेकर केंद्र को घेरा
3 फरवरी को ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने कृषि कानूनों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि ब्रिटिश शासन के दौरान भी कानूनों को वापस लिया जाता था.मेरा भी मानना है कि सरकार को बिना चर्चा के इन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त कर देना चाहिए. पुनिया ने कहा कि पहले दिन से ही किसान यूनियन मांग कर रही है कि सरकार उनकी बात सुनें और इन तीनों कानूनों को वापस ले.पुनिया ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ किसानों ने लाल किले में एक धार्मिक झंडा फहराया. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हिंसा को लेकर सभी दलों में नाराजगी है. पीएल पुनिया ने कहा कि जो लोग इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
इसके साथ-साथ कांग्रेस नेता ने कहा कि जिन किसान नेताओं की हिंसा भड़काने में कोई भूमिका नहीं है उनको नोटिस भेजना सरासर गलत है. इन नोटिसों को वापस लिया जाना चाहिए. जो लोग जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए.