रायपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया अपने तीन दिवसीय पर छत्तीसगढ़ आए हैं. आज उनका छत्तीसगढ़ में दूसरा दिन है. रविवार को उन्होंने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों सहित निगम मंडल आयोग में नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक ली. प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्षों की बैठक के बाद निगम मंडल आयोग के पदाधिकारियों की बैठक रखी गई.
इन बैठकों के दौरान पीएल पुनिया ने सभी सदस्यों से चर्चा कर उनके क्षेत्रों के कार्य की जानकारी ली. साथ ही आगामी दिनों की कार्य योजनाओं की जानकारी दी. प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक लेते हुए पीएल पुनिया ने कहा कि हम विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में हैं. इसके लिए अभी से बूथ स्तर पर काम करना होगा. उन्होंने काम ना करने वाले पदाधिकारियों को भी हिदायत दी है. पीएल पुनिया ने कहा कि ना काम करने वाले ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्षों की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष को दे सकते हैं ताकि उन्हें सुधारा जाएगा. यदि वह नहीं सुधरे तो उन्हें पार्टी से अलग रास्ता दिखाया जाएगा.
प्रभारी मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा कर प्रदेश अध्यक्ष को दे रिपोर्ट
पीएल पुनिया आगे ने कहा कि प्रभारी मंत्री जिलों में जा रहे हैं या नहीं. काम कर रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी भी कार्यकारिणी के सदस्य प्रदेश अध्यक्ष को दे. जिला और संगठन के लोगों को महत्व दे रहे हैं या नहीं, इसे विशेष रूप से देखें और इसकी समीक्षा करके बताएं.
पेगासस मुद्दे पर पुनिया ने गृह मंत्री अमित शाह से मांगा इस्तीफा
राजीव भवन के निर्माण कार्य में गति लाने के लिए निर्देश
पीएल पुनिया ने जिले में बन रहे राजीव भवन के निर्माण कार्य को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इन भवनों के निर्माण को गति दी जाए और यदि किसी तरह की समस्या आ रही है तो उसे तत्काल दूर किया जाए.
एसपी- कलेक्टर से योजनाओं के प्रचार की न रखें उम्मीद
इस दौरान पीएल पुनिया ने घर में बैठे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है. उस काम को जनता तक पहुंचाने की जवाबदारी आप लोगों की है. एसपी, कलेक्टर और उनके स्टाफ से उम्मीद ना करें कि वे सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएंगे. यह काम राजनेताओं और संगठन का है.
जिला अध्यक्ष विभिन्न विभागों के एक्सपर्ट की करें नियुक्ति
इसके अलावा सभी जिलों में विभिन्न विभागों के एक्सपर्ट की नियुक्ति करने की जवाबदेही भी पीएल पुनिया ने जिला अध्यक्षों को सौंपी है. जिससे भी संबंधित विभागों के काम पर नजर रखी जा सके.