ETV Bharat / state

IT छापे पर गरमाई सियासत, सीएम के बाद पुनिया ने भी केंद्र पर साधा निशाना - bhupesh baghel tweet on it raid

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई को लेकर कांग्रेस सरकार लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. सीएम बघेल ने केंद्र पर राज्य सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है. जहां मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से सरंक्षण की मांग की है. वहीं पीएल पुनिया ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय ऐजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

pl punia and bhupesh baghel tweet on it raid
पीएल पुनिया,भूपेश बघेल
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 2:03 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस के नेता आयकर विभाग की इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था. वहीं छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने सोशल मीडिया के जरिए इसका विरोध किया है.

  • दो दिनों से कथित आयकर छापे के नाम पर छत्तीसगढ़ में दहशत का माहौल है।

    केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की सरकार को अस्थिर करने का षडयंत्र कर रही है।

    लगातार हार की ऐसी हताशा?? ये है असली बदलापुर।

    हमने राज्यपाल को ज्ञापन देकर संरक्षण देने और हस्तक्षेप करने की मांग की है। pic.twitter.com/5LiL117CEp

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने रायपुर के महापौर समेत कई नेता, अधिकारी और कारोबारियों के घर छापेमार कार्रवाई की थी. कांग्रेस इस कार्रवाई को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही है और इसे राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश बताया है.

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर संरक्षण देने और हस्तक्षेप करने की मांग की है. वहीं पीएल पुनिया ने इसे केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कहा है. पीएल पुनिया ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि 'राजनीतिक रूप से पूरी तरह से विफल होने के बाद, बीजेपी अब केंद्रीय एजेंसियों के घोर दुरुपयोग के माध्यम से छत्तीसगढ़ में बेहद लोकप्रिय कांग्रेस सरकार का मुकाबला करने की कोशिश कर रही है.'

केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल

कांग्रेस छापामार कार्रवाई के विरोध में रायपुर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसमें पीसीसी चीफ मोहन मरकाम शामिल हैं.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस के नेता आयकर विभाग की इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था. वहीं छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने सोशल मीडिया के जरिए इसका विरोध किया है.

  • दो दिनों से कथित आयकर छापे के नाम पर छत्तीसगढ़ में दहशत का माहौल है।

    केंद्र की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की सरकार को अस्थिर करने का षडयंत्र कर रही है।

    लगातार हार की ऐसी हताशा?? ये है असली बदलापुर।

    हमने राज्यपाल को ज्ञापन देकर संरक्षण देने और हस्तक्षेप करने की मांग की है। pic.twitter.com/5LiL117CEp

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने रायपुर के महापौर समेत कई नेता, अधिकारी और कारोबारियों के घर छापेमार कार्रवाई की थी. कांग्रेस इस कार्रवाई को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही है और इसे राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश बताया है.

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर संरक्षण देने और हस्तक्षेप करने की मांग की है. वहीं पीएल पुनिया ने इसे केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कहा है. पीएल पुनिया ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि 'राजनीतिक रूप से पूरी तरह से विफल होने के बाद, बीजेपी अब केंद्रीय एजेंसियों के घोर दुरुपयोग के माध्यम से छत्तीसगढ़ में बेहद लोकप्रिय कांग्रेस सरकार का मुकाबला करने की कोशिश कर रही है.'

केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल

कांग्रेस छापामार कार्रवाई के विरोध में रायपुर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसमें पीसीसी चीफ मोहन मरकाम शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.