रायपुर : पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल शुरू कर दी है. जूडा ने हड़ताल को लेकर डीन को एक पत्र लिखा है. साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर इमरजेंसी सेवाएं भी ठप करने की चेतावनी दी है.
हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपंड बढ़ाने और सुरक्षा संबंधी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. जूडा का कहना है कि, 'बाकी राज्यों की तुलना में हमारे राज्य में स्टाइपंड काफी कम है'. जूडा ने सातवें वेतन आयोग का भी हवाला दिया है.
जूडा ने सुबह 8 बजे से OPD, OT और वार्ड की सेवाएं बंद करते हुए हड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही मांगों को पूरा करने के लिए 8 बजे से 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. जूनियर डॉक्टर्स ने चेतावनी दी है कि, 'अगर 48 घंटे में उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो इमरजेंसी सर्विस भी ठप कर दी जाएंगी'.