ETV Bharat / state

पहले दिया झांसा और फिर चतुराई से डेढ़ लाख रुपये ले उड़े चोर

गरीब किसान के डेढ़ लाख रुपये लेकर शातिर बदमाश फरार

CCTV में कैद आरोपी
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 5:57 PM IST

आरंग नगर: गरीब किसान अब उठाईगिरी से भी परेशान हो रहे हैं. रायपुर जिले के आरंग नगर के पास ग्राम बोड़रा के किसान रुद्रनाथ चंद्राकर आरंग जिला सहकारी बैंक से 3 लाख रूपए निकाल कर नगर के कॉलेज चौक के पास मौजूद किराना दुकान में उधार चुकाने आया था. इस दौरान एक युवक ने किसान से कहा कि उसका नोट नीचे गिर गिया है.
नोट उठाने के लिए किसान जैसे ही नीचे झुका, शातिर बदमाश थैले में रखे डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया. पीड़ित किसान ने घटना सूचना आरंग थाने में दी है.

गरीब किसान के डेढ़ लाख रुपये लेकर शातिर बदमाश फरार
बैंक के बाहर नहीं लगा था CCTV कैमराबैंक के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि, वे कई बार बैंक के बाहर CCTV कैमरा लगाने को लेकर आवेदन दे चुके हैं, बावजूद इसके अभी बैंक के बाहर कैमरा नहीं लग लगाया गया है. आरंग में बढ़ रही चोरी की घटना के बाद भी नगर के प्रमुख चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरा नहीं लग पाया है, जिससे चोरों का हौंसला बढ़ता जा रहा है.थाना निरीक्षक लेखधर दीवानमामले की जानकारी मिलते ही एसपी लेखधर दीवान फौरन घटना स्थल पर पहुचे और पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली. 'तीसरी आंख' में जो तस्वीरें कैद हुई थी, उसमें दो संदिग्ध दिखाई पड़े. पीड़ित की ओर से बदमाशों की पहचान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.बता दें कि आरंग के कॉलेज चौक पर इस तरह की ये पहली घटना नहीं है. कई और किसान उठाईगिरी का शिकार हो चुके है. जिला सहकारी बैंक से रकम निकालने वाले किसान अक्सर इसका शिकार हो रहे हैं. आरंग नगर के किसानों के धान के रूपये का भुगतान सहकारी बैंक में शाम–रात तक होता है और बैंक के बाहर CCTV कैमरा भी नहीं है, जिसकी वजह से वारदात के बाद आरोपियों का सुराग नहीं लग पाता है.

आरंग नगर: गरीब किसान अब उठाईगिरी से भी परेशान हो रहे हैं. रायपुर जिले के आरंग नगर के पास ग्राम बोड़रा के किसान रुद्रनाथ चंद्राकर आरंग जिला सहकारी बैंक से 3 लाख रूपए निकाल कर नगर के कॉलेज चौक के पास मौजूद किराना दुकान में उधार चुकाने आया था. इस दौरान एक युवक ने किसान से कहा कि उसका नोट नीचे गिर गिया है.
नोट उठाने के लिए किसान जैसे ही नीचे झुका, शातिर बदमाश थैले में रखे डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया. पीड़ित किसान ने घटना सूचना आरंग थाने में दी है.

गरीब किसान के डेढ़ लाख रुपये लेकर शातिर बदमाश फरार
बैंक के बाहर नहीं लगा था CCTV कैमराबैंक के ब्रांच मैनेजर ने बताया कि, वे कई बार बैंक के बाहर CCTV कैमरा लगाने को लेकर आवेदन दे चुके हैं, बावजूद इसके अभी बैंक के बाहर कैमरा नहीं लग लगाया गया है. आरंग में बढ़ रही चोरी की घटना के बाद भी नगर के प्रमुख चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरा नहीं लग पाया है, जिससे चोरों का हौंसला बढ़ता जा रहा है.थाना निरीक्षक लेखधर दीवानमामले की जानकारी मिलते ही एसपी लेखधर दीवान फौरन घटना स्थल पर पहुचे और पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली. 'तीसरी आंख' में जो तस्वीरें कैद हुई थी, उसमें दो संदिग्ध दिखाई पड़े. पीड़ित की ओर से बदमाशों की पहचान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.बता दें कि आरंग के कॉलेज चौक पर इस तरह की ये पहली घटना नहीं है. कई और किसान उठाईगिरी का शिकार हो चुके है. जिला सहकारी बैंक से रकम निकालने वाले किसान अक्सर इसका शिकार हो रहे हैं. आरंग नगर के किसानों के धान के रूपये का भुगतान सहकारी बैंक में शाम–रात तक होता है और बैंक के बाहर CCTV कैमरा भी नहीं है, जिसकी वजह से वारदात के बाद आरोपियों का सुराग नहीं लग पाता है.
Intro:दीपक वर्मा
अभनपुर (रायपुर)
स्लग – उठाईगिरी
एंकर- रायपुर जिले के आरंग नगर में किसान उठाईगिरी का शिकार हो गया। आरंग नगर के समीप ग्राम बोड़रा के रहने वाले रुद्रनाथ चंद्राकर आरंग के जिला सहकारी बैंक से 3 लाख रूपये निकाले और नगर के कालेज चौक के पास एक किराना दुकान में पैसा चुकाने आया था,जहां पहले से ताक लगाए चोर ने पहले तो उसे पैसा नीचे गिर गया है बोला जैसे ही किसान नीचे झुका चोर थैले में रहे डेढ़ लाख रुपये को लेकर फरार ही गया।पीड़ित किसान ने इसकी सूचना आरंग थाने में दी है। आरंग के कॉलेज चौक में इस तरह की ये पहली घटना नही है बल्कि और किसान भी उठाईगिरी का शिकार हो चुके है ,जिला सहकारी बैंक से पैसा निकालने वाले किसान अक्सर इसका शिकार हो रहे है। आपको बता दे की आरंग नगर के समीप के किसानो के धान के रूपये का भुगतान सहकारी बैंक में होता है पर किसान यहा सुरक्षित नही है किसानो के धान के रूपये का भुगतान शाम –रात तक होता है पर बैंक के बाहर सुरक्षा के दृष्टी से सीसीटीवी कैमरा नही होने के कारण चोरों का पता नही लग पाता है। बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने कई बार रायपुर के जिला सहकारी मुख्यालय में सीसीटीवी कैमरे के सम्बंध में आवेदन कर चुके है लेकिन अब तक बैंक के बाहर कैमरा नही लग पाया है। आरंग में बढ़ रहे चोरी की घटना के बाद भी नगर के प्रमुख चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरा नही लग पाया है जिससे चोरो के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहा हैं।
बाइट-01 रुद्रनाथ चंद्राकर पीड़ित
बाइट-02 व्यवस्थापक सहकारी बैंक आरंग
Body:वही आरंग पुलिस को शिकायत मिलने पर पुलिस थाना निरीक्षक लेखधर दीवान तत्काल घटना स्थल पर पहुचे और समीप दुकानों में सीसीटीवी लगे हुए थे उस पर फुटेज खंगाले जिसमे दो संदिग्ध लोग दिखे पीड़ित के बयान के आधार पर हुलिए और सीसीटीवी पर संदिग्ध दिख रहे दो लोगो के हुए का मिलाकर कर कार्यवाही की जाएगी
बाइट-03 लेखधर दीवान टी आई पुलिस थाना आरंग
Conclusion:आरंग नगर में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे है पर आरंग नगर प्रशासन द्वारा नगर के किसी भी हिस्से में सीसीटीवी कैमरे नही लगाये गये है जिससे होने वाली घटाओ पर नजर बनाये जा सके / साथ ही किसानो के धान का भुगतान होने वाली जिला सहकारी बैंक में आने वाले किसान लुट का शिकार हो रहे है पर जिला सहकारी बैंक के आस पास संदिग्ध घुमने वाले लोग पर तीसरी आख का नजर नही हो पाने के चले किसान लगातार लुट का शिकार हो रहे है /
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.