बीजापुर : गुरुवार की सुबह बीजापुर जिले के अलग-अलग तीन जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की टीम ने दबिश दी है. एनआईए ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.वहीं टीम ने कुछ सामग्री भी बरामद की है.लेकिन अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम सुबह 5 बजे बीजापुर जिले के भैरमगढ़, तर्रेम एवं आवापल्ली में दबिश देकर वहां से नक्सल मामलों से जुड़े कुछ संदिग्ध लोगों के यहां छापेमारी की गई है.कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ किए जाने खबर है. एनआईए की टीम ने वही दबिश दी है, जो नक्सलियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद पहुंचाते हैं.
चार जगहों पर दबिश की सूचना : बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने बीजापुर जिले में चार जगहों में दबिश दी है. लेकिन अभी तीन जगहों पर की ही जानकारी सामने आई हैं.जबकि एक अन्य जगह का नाम पता नहीं लग पाया है. वही इस मामले को लेकर अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं कि गई है.आपको बता दें कि इससे पहले भी एनआईए की टीम ने बीजापुर के पालनार में भी छापेमारी की थी.
रतन दुबे हत्याकांड में भी NIA ने की कार्रवाई: रतन दुबे हत्याकांड में अब की छापेमार कार्रवाई में चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. सभी को एनआईए ने गिरफ्तार किया. उसके बाद उनकी कोर्ट में पेशी हुई और अदालत ने उन्हें जेल भेजा. जिले में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में एएनआई और भी कार्रवाई कर सकती है. शुक्रवार को नारायणपुर में हुई कार्रवाई पर अब तक एनआईए की तरफ से कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है.