रायपुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जमीन से लेकर सोशल मीडिया तक लोगों की योग करती हुई तस्वीर पोस्ट की है. इसमें आम जनता से लेकर मंत्री विधायक नेता सभी शामिल हैं, जिन्होंने योग करती हुआ तस्वीर शेयर की है. वहीं अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर स्वस्थ और निरोग रहने का संदेश भी दिया है.
भूपेश बघले ने ट्वीट कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर निरोग रहने का संदेश दिया
पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर तस्वीर साझा की और लिखा है कि योग हजारों वर्षों से हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है. यह सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए ऐसे व्यायाम की तरह है, जो तन को शक्ति व मन को शांति प्रदान करता है. इस International Day of Yoga पर योगक्रियाओं को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं एवं जन-जन को योग के लिए प्रेरित करें.
वहीं पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन ने भी योग करती हुई तस्वीर शेयर की और लिखा कि योग और ध्यान आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दृष्टि से शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए अनिवार्य है. योग भारत की अनमोल देन है विश्व को. पूरा विश्व इसी कारण भारत को विश्व गुरु मानता है और योग को अपना रहा है. चलो चलें योग अपनायें, दुनिया को खुशहाल बनाएं.
वहीं तमाम लोगों ने योग करती हुई तस्वीरें साझा कि है, देखें तस्वीरें