नई दिल्ली/रायपुर: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर लगातार तीसरे दिन भी जारी है. तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को फिर तेल के दाम बढ़ा दिए हैं.
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम 14 पैसे जबकि चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं. डीजल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 12 पैसे जबकि चेन्नई में 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
शनिवार को दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर 71.53 रुपए, 73.6 रुपए, 77.14 रुपए और 74.25 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. जबकी डीजल के दाम चारों महानगरों में बढ़कर 66.57 रुपए, 68.33 रुपए, 69.75 रुपए और 70.37 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
राजधानी में पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. मोदी सरकार बनने के बाद तीसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. रायपुर में पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 12 पैसे महंगा हुआ है.
प्रदेश में तेल के दाम
- रायपुर में पेट्रोल के दाम 69.94 रुपए और डीजल 69.75 रुपए प्रति लीटर है.
- कोंडागांव में पेट्रोल के दाम 71.20 रुपए और डीजल 71.01 रुपए प्रति लीटर है.
- जगदलपुर में पेट्रोल के दाम 71.47 रुपए और डीजल 70.24 रुपए प्रति लीटर है.
- रायगढ़ में पेट्रोल के दाम 71.28 रुपए और डीजल 70.45 रुपए प्रति लीटर है.
- बलौदा बाजार में पेट्रोल के दाम 70.27 रुपए और डीजल 70.09 रुपए प्रति लीटर है.
- जांजगीर चांपा में पेट्रोल के दाम 70.21 रुपए और डीजल 70.03 रुपए प्रति लीटर है.
- कवर्धा में पेट्रोल के दाम 70.23 रुपए और डीजल 70.03 रुपए प्रति लीटर है.