रायपुर: छत्तीतगढ़ के जिलों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली उतार चढ़ाव बना हुआ है. 18 फरवरी को राज्य के कुछ शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम में कुछ पैसों का बदलाव दिखा. रायपुर में शनिवार को पेट्रोल 102.45 रुपए प्रति लीटर है. जबकि डीजल की कीमत 96.42 रुपए है. इसके साथ ही जगदलपुर 105.22, सूरजपुर में 103.34 और बिलासपुर में पेट्रोल की कीमत 103.17 रुपए प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 98.34, 97.57 और 95.12 रुपए प्रति लीटर है.
बीजापुर में पेट्रोल है सबसे महंगा: बीजापुर में पेट्रोल की कीमत 106.01 रुपए लीटर है. छत्तीसगढ़ में सबसे सस्ता पेट्रोल कोरबा में हैं. वहां इसका प्राईज 102.43 रुपए प्रति लीटर पर है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल 105.02 रुपए है. अंबिकापुर में पेट्रोल की कीमत 102.34 रुपए है, नारायणपुर में पेट्रोल 103.45 रुपए है, राजनांदगांव में यह 103.13 है. वहीं कांकेर में पेट्रोल 104.41, दुर्ग में यह 102.39, रायगढ़ में इसकी कीमत 102.41 रुपए है, कवर्धा में 102.26 रुपए है, कोरबा में पेट्रोल 102.12 रुपए है, जांजगीर में 101.55, महासमुंद में 101.61 रुपए है, जशपुर में 103.33 और धमतरी में पेट्रोल 103 रुपए चल रहा है.
कोरबा में डीजल सबसे सस्ता: दंतेवाड़ा में डीजल 97.94 रुपए प्रति लीटर चल रहा है. बीजापुर में इसका भाव 96.70 रुपए प्रति लीटर है. अंबिकापुर में डीजल की कीमत 96.54 रुपए है, बिलासपुर में 96.14 है, नारायणपुर में 96.74 है. वहीं राजनांदगांव में यह 96.13 है, महासमुंद में 96.66 चल रहा है, जशपुर में 96.56 है, रायगढ़ में डीजल की कीमत 97.39 है, कवर्धा में यह 96.42 है, कोरबा में डीजल का कीमत 95.21 पर है, जब्कि जांजगीर में डीजल 96.53 चल रहा है, कांकेर में डीजल 96.57 प्रति लीटर बिक रहा है, दुर्ग में 96.67 है, जो धमतरी में 96.99 रुपए है.