रायपुर: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में पेट्रोल 103 रुपये 58 पैसे मिल रहा है. बिलासपुर में पेट्रोल 103 रुपये 14 पैसे है. नारायणपुर में 104 रुपये 80 पैसे है. जगदलपुर में 105 रुपये 21 पैसे, राजनांदगांव में 103 रुपये 16 पैसे, कांकेर में 103 रुपये 61 पैसे पेट्रोल मिल रहा है. बात करें दूसरे जिलों की तो दुर्ग में 102 रुपये 69 पैसे, कवर्धा में 103 रुपये 36 पैसे, कोरबा में 102 रुपये 12 पैसे, रायगढ़ में 103 रुपये 41 पैसे, सूरजपुर में 103 रुपये 70 पैसे, महासमुंद में 102 रुपये 62 पैसे, जांजगीर में 102 रुपये 65 पैसे, धमतरी में 103 रुपए, जशपुर में 104 रुपये 34 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है.
छत्तीसगढ़ में डीजल के दाम: पेट्रोल के साथ ही डीजल के दाम भी छत्तीसगढ़ में स्थिर बने हुए हैं. सबसे महंगा डीजल दंतेवाड़ा में मिल रहा है. अंबिकापुर में डीजल के दाम 96 रुपये 55 पैसे हैं. दंतेवाड़ा में डीजल का रेट 98 रुपये 94 पैसे. बिलासपुर में 96 रुपये 12 पैसे, धमतरी में 95 रुपये 97 पैसे, दुर्ग में 95 रुपये 67 पैसे, जगदलपुर में 98 रुपये 15 पैसे, राजनांदगांव में 96 रुपये 13 पैसे, महासमुंद में 95 रुपये 60 पैसे, जशपुर में 97 रुपये 31 पैसे, सूरजपुर में 96 रुपये 67 पैसे, रायगढ़ में 96 रुपये 38 पैसे, कवर्धा में 96 रुपये 32 पैसे, कोरबा में डीजल 95 रुपये 11 पैसे, जांजगीर में 95 रुपये 63 पैसे, कांकेर में 96 रुपये 57 पैसे, दुर्ग में 95 रुपये 67 पैसे प्रति लीटर डीजल मिल रहा है.
Infosys ex President: मोहित जोशी को टेक महिंद्रा ने अपना नया प्रबंध निदेशक और सीईओ किया नियुक्त
मोबाइल पर ताजा भाव जानने के लिए ये करें: पेट्रोल डीजल के आज के रेट आप घर बैठे भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको मोबइल में एक मैसेज करना होगा. इंडियन ऑयल के कस्टमर मोबाइल पर आरएसपी लिखकर 9224992249 पर भेजे. बीपीसीएल के कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 पर और HPCL कस्टमर HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजें. थोड़ी देर में SMS के जरिए पेट्रोल डीजल का आज का रेट पता चल जाएगा.