ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम फिर भी जनता क्यों है निराश ?

राजधानी रायपुर में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी (Petrol and diesel prices reduced) से एक ओर जहां लोग खुश हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे सरकार की नीति करार देते हुए नाखुश हैं. लोगों का मानना है कि फिर दाम में पहले के तरह ही बढ़ोतरी होगी. ये महज सरकार की एक नीति है.

Politics continues on petrol
तेल की कीमतों में और कमी की मांग
author img

By

Published : May 22, 2022, 11:32 PM IST

रायपुर: आज रायपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी देखने को मिली है. इससे आम लोग काफी खुश हैं. हालांकि कुछ लोगों में अभी भी निराशा है क्योंकि लोगों का मानना है कि ये महज एक सियासत है. दाम फिर बढ़ जाएंगे. सरकार की यही नीति है.

दाम में हुई कटौती: पेट्रोल की कीमत को लेकर पेट्रोल पंप मैनेजर पुरुषोत्तम मिश्रा ने बताया, "21 मई तक राजधानी रायपुर में पेट्रोल के दाम 111.47 रुपए थे. आज राजधानी में पेट्रोल के दाम 101.46 रुपए हो गए हैं. डीजल रायपुर में कल तक 102.86 रुपए मिल रहा था. वहीं, आज राजधानी में डीजल के दाम भी 95.46 रुपए हो गए हैं. जिससे लोगों में राहत देखने को मिल रही है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 6 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा की.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर क्या बोली रायपुर की जनता

लोगों को मिली राहत: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल में एक्साइज ड्यूटी कम करने के साथ-साथ उज्जवला योजना के लाभार्थियों को भी सब्सिडी दी. पेट्रोल और डीजल में एक्साइज ड्यूटी कम करने के साथ-साथ सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर ₹200 की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. इसके तहत देश में करीब 9 करोड़ और छत्तीसगढ़ में 5 लाख लाभार्थियों को 12 सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाएगी. पेट्रोल और डीजल पर कटौती से ट्रांसपोर्ट खर्च में भी कमी के साथ-साथ खाद्य वस्तुओं की कीमत में भी राहत मिलेगी.

केन्द्र की यही नीति: स्थानीय निवासी ने बताया कि पेट्रोल और डीजल में आई कमी से वह काफी खुश हैं. लेकिन केंद्र सरकार बार-बार ऐसे ही कर रही है. धीरे-धीरे केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा देती है. उसके बाद 5 से 6 रुपए पेट्रोल के दाम कम कर देती है. अभी भी महंगाई जस की तस है. आम लोगों को महंगाई से अभी भी जूझना पड़ रहा है.

महंगाई अभी भी जस की तस: स्थानीय लोगों की मानें तो पहले जिस सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर ₹30 बढ़ा दिया है. उसके बाद 10 ओर 5 रुपए कम कर दिए. इससे क्या फायदा हुआ? अभी भी ₹25 पेट्रोल महंगा है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने सिर्फ 2 साल में पेट्रोल और डीजल पर ₹30 तक बढ़ा दिए हैं. यह सरकार सरासर जनता से सौतेला व्यवहार कर रही है. महंगाई लगातार कमर तोड़ रही है. ऊपर से पेट्रोल और डीजल के दाम भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर सीएम बघेल ने केंद्र से अब क्या नई मांग की ?

बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा ने केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल में एक्साइज ड्यूटी कम करने को लेकर राजधानी के चौक चौराहों पर मिठाई बाटी है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए सीएम भूपेश बघेल से भी वैट में कमी कर छत्तीसगढ़ की जनता को राहत देने की मांग की है. अगर छत्तीसगढ़ सरकार वैट कम कर छत्तीसगढ़ की जनता को राहत नहीं देती है तो भाजयुमो आगे आंदोलन करेगी.

रायपुर: आज रायपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी देखने को मिली है. इससे आम लोग काफी खुश हैं. हालांकि कुछ लोगों में अभी भी निराशा है क्योंकि लोगों का मानना है कि ये महज एक सियासत है. दाम फिर बढ़ जाएंगे. सरकार की यही नीति है.

दाम में हुई कटौती: पेट्रोल की कीमत को लेकर पेट्रोल पंप मैनेजर पुरुषोत्तम मिश्रा ने बताया, "21 मई तक राजधानी रायपुर में पेट्रोल के दाम 111.47 रुपए थे. आज राजधानी में पेट्रोल के दाम 101.46 रुपए हो गए हैं. डीजल रायपुर में कल तक 102.86 रुपए मिल रहा था. वहीं, आज राजधानी में डीजल के दाम भी 95.46 रुपए हो गए हैं. जिससे लोगों में राहत देखने को मिल रही है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 6 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा की.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर क्या बोली रायपुर की जनता

लोगों को मिली राहत: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल में एक्साइज ड्यूटी कम करने के साथ-साथ उज्जवला योजना के लाभार्थियों को भी सब्सिडी दी. पेट्रोल और डीजल में एक्साइज ड्यूटी कम करने के साथ-साथ सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर ₹200 की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. इसके तहत देश में करीब 9 करोड़ और छत्तीसगढ़ में 5 लाख लाभार्थियों को 12 सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाएगी. पेट्रोल और डीजल पर कटौती से ट्रांसपोर्ट खर्च में भी कमी के साथ-साथ खाद्य वस्तुओं की कीमत में भी राहत मिलेगी.

केन्द्र की यही नीति: स्थानीय निवासी ने बताया कि पेट्रोल और डीजल में आई कमी से वह काफी खुश हैं. लेकिन केंद्र सरकार बार-बार ऐसे ही कर रही है. धीरे-धीरे केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा देती है. उसके बाद 5 से 6 रुपए पेट्रोल के दाम कम कर देती है. अभी भी महंगाई जस की तस है. आम लोगों को महंगाई से अभी भी जूझना पड़ रहा है.

महंगाई अभी भी जस की तस: स्थानीय लोगों की मानें तो पहले जिस सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर ₹30 बढ़ा दिया है. उसके बाद 10 ओर 5 रुपए कम कर दिए. इससे क्या फायदा हुआ? अभी भी ₹25 पेट्रोल महंगा है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने सिर्फ 2 साल में पेट्रोल और डीजल पर ₹30 तक बढ़ा दिए हैं. यह सरकार सरासर जनता से सौतेला व्यवहार कर रही है. महंगाई लगातार कमर तोड़ रही है. ऊपर से पेट्रोल और डीजल के दाम भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर सीएम बघेल ने केंद्र से अब क्या नई मांग की ?

बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा ने केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल में एक्साइज ड्यूटी कम करने को लेकर राजधानी के चौक चौराहों पर मिठाई बाटी है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए सीएम भूपेश बघेल से भी वैट में कमी कर छत्तीसगढ़ की जनता को राहत देने की मांग की है. अगर छत्तीसगढ़ सरकार वैट कम कर छत्तीसगढ़ की जनता को राहत नहीं देती है तो भाजयुमो आगे आंदोलन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.