ETV Bharat / state

रायपुर में अब बजेगा ब्रास बैंड, धुमाल और बैंड बाजा, अनलॉक के बाद मिली अनुमति

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते ब्रास बैंड, धुमाल और बैंड बाजा पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके कारण इससे जुड़े लोगों को काफी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लोगों की समस्या को देखते हुए रायपुर कलेक्टर ने कोरोना केस में कमी आने पर बैंड बाजा पार्टी को बैंड बजाने की इजाजत दे दी है.

file photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 3:36 PM IST

रायपुरः कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते लंबे समय से लगे प्रतिबंध के बाद ब्रास बैंड, धुमाल और बैंड बाजा पार्टी (Brass Band, Dhumal and Band Baja Party) बजाने की रायपुर कलेक्टर (Raipur Collector) ने अनुमति दे दी है. हालांकि बैंड पार्टी में 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे. बैंड बाजा पार्टी में केवल बैंड ही बजाया जा सकेगा. इसके साथ ही जिनका पीएमपीओ- 200 (PMPO 200) वाट से अधिक न हो ऐसे साउंड बॉक्स को भी बजाने की अनुमति दी गई है.

इन नियमों का करना होगा पालन

  • बैंड पार्टी किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर नहीं बजाई जाएगी, केवल निजी स्थानों पर ही बैंड बाजा बजाने की अनुमति होगी.
  • बैंड बाजा धुमाल बजाने से पहले संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी (Station Incharge) को सूचना देनी होगी.
  • बैंड बाजा बजाने का अधिकतम समय रात दस बजे तक होगा.
  • धुमाल बैंड पार्टी के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
  • निर्देशों का पालन नहीं करने और शर्तों का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

बिना बाराती और बैंड बाजा के रचाई शादी, लॉकडाउन का किया पालन

बैंड बाजा एसोसिएशन ने किया था प्रदर्शन

कोरोना संक्रमण के चलते बैंड बाजा से जुड़े व्यवसायियों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया था. इस बात को लेकर बैंड बाजा एसोसिएशन (Band Baja Association) ने कई बार प्रदर्शन भी किया था. पिछले साल भी कोरोना के कारण व्यापार प्रभावित होने के चलते और अनुमति न मिलने के कारण हजारों लोग बेरोजगार हो गए थे. ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गई थी, लेकिन अब अनुमति मिलने से बैंड पार्टी का संचालन करने वाले लोगों में खुशी की लहर है.

कोरोना काल में नहीं बज रहा बैंड बाजा, बंशोर समाज के हालात खराब

रायपुरः कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते लंबे समय से लगे प्रतिबंध के बाद ब्रास बैंड, धुमाल और बैंड बाजा पार्टी (Brass Band, Dhumal and Band Baja Party) बजाने की रायपुर कलेक्टर (Raipur Collector) ने अनुमति दे दी है. हालांकि बैंड पार्टी में 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे. बैंड बाजा पार्टी में केवल बैंड ही बजाया जा सकेगा. इसके साथ ही जिनका पीएमपीओ- 200 (PMPO 200) वाट से अधिक न हो ऐसे साउंड बॉक्स को भी बजाने की अनुमति दी गई है.

इन नियमों का करना होगा पालन

  • बैंड पार्टी किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर नहीं बजाई जाएगी, केवल निजी स्थानों पर ही बैंड बाजा बजाने की अनुमति होगी.
  • बैंड बाजा धुमाल बजाने से पहले संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी (Station Incharge) को सूचना देनी होगी.
  • बैंड बाजा बजाने का अधिकतम समय रात दस बजे तक होगा.
  • धुमाल बैंड पार्टी के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ-साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
  • निर्देशों का पालन नहीं करने और शर्तों का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

बिना बाराती और बैंड बाजा के रचाई शादी, लॉकडाउन का किया पालन

बैंड बाजा एसोसिएशन ने किया था प्रदर्शन

कोरोना संक्रमण के चलते बैंड बाजा से जुड़े व्यवसायियों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया था. इस बात को लेकर बैंड बाजा एसोसिएशन (Band Baja Association) ने कई बार प्रदर्शन भी किया था. पिछले साल भी कोरोना के कारण व्यापार प्रभावित होने के चलते और अनुमति न मिलने के कारण हजारों लोग बेरोजगार हो गए थे. ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गई थी, लेकिन अब अनुमति मिलने से बैंड पार्टी का संचालन करने वाले लोगों में खुशी की लहर है.

कोरोना काल में नहीं बज रहा बैंड बाजा, बंशोर समाज के हालात खराब

Last Updated : Jun 16, 2021, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.