रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में इन दिनों गर्मी अपने पूरे शबाब पर है. गर्मी की वजह से लोगों का सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है. सड़कों पर निकलते ही आग की आंच की तरह धूप के थपेड़े लग रहे हैं. गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है. 46 के पार पारा होने से लोग परेशान हैं. अब ऐसे में सिर्फ मानसून का ही इंतजार है, जिससे बढ़ी गर्मी से राहत मिल सके.
बता दें कि राजधानी में इस बार गर्मी और उमस से लोग खासा परेशान हैं. प्रदेश में तापमान लगभग 44 से 46 डिग्री पार है. ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए कूलर, एसी और फ्रिज के साथ ही मटके का सहारा ले रहे हैं, जिससे लोग घर और ऑफिसों में तरोताजा रह सके.
एसी और मटके का बाजार गर्म
वैसे तो कूलर, एसी, फ्रिज और मटके का व्यापार सालभर होता है, लेकिन पिछले कुछ महीने से लगातार तेज गर्मी और उमस ने कूलर, फ्रिज, एसी और मटके के बाजार को गर्म कर दिया है. इन सभी का इस साल गर्मी में खासा डिमांड है और व्यापार भी अच्छा हुआ है. एकाएक बढ़ी गर्मी से अन्य सालों की तुलना में इस बार कूलर की बिक्री लगभग 30% तक बढ़ी है.
अर्से बाद कुम्हारों के चेहरे पर रौनक
वैसे तो मिट्टी के घड़े सालभर बिकते हैं, लेकिन इस बार की गर्मी ने कुम्हारों की दशा और दिशा बदल कर रख दी है. अन्य सालों की तुलना में इस साल यहां के कुम्हार परिवारों के घड़ों की बिक्री बढ़ी है, जिसके कारण थोड़ी बहुत इनके चेहरों पर रौनक दिख रही है.