ETV Bharat / state

भीषण गर्मी से हाल-बेहाल, कूलर-एसी के साथ मटके की भारी डिमांड - कूलर की बिक्री

पूरे प्रदेश में इन दिनों गर्मी अपने पूरे शबाब पर है. गर्मी की वजह से लोगों का सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है. इससे लोग खासा परेशान हैं, लोगों को अब मानसून का ही इंतजार है, जिससे बढ़ी गर्मी से राहत मिल सके.

भीषण गर्मी से हाल-बेहाल, कूलर-एसी के साथ मटके की भारी डिमांड
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 7:55 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में इन दिनों गर्मी अपने पूरे शबाब पर है. गर्मी की वजह से लोगों का सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है. सड़कों पर निकलते ही आग की आंच की तरह धूप के थपेड़े लग रहे हैं. गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है. 46 के पार पारा होने से लोग परेशान हैं. अब ऐसे में सिर्फ मानसून का ही इंतजार है, जिससे बढ़ी गर्मी से राहत मिल सके.

भीषण गर्मी से हाल-बेहाल, कूलर-एसी के साथ मटके की भारी डिमांड

बता दें कि राजधानी में इस बार गर्मी और उमस से लोग खासा परेशान हैं. प्रदेश में तापमान लगभग 44 से 46 डिग्री पार है. ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए कूलर, एसी और फ्रिज के साथ ही मटके का सहारा ले रहे हैं, जिससे लोग घर और ऑफिसों में तरोताजा रह सके.

एसी और मटके का बाजार गर्म
वैसे तो कूलर, एसी, फ्रिज और मटके का व्यापार सालभर होता है, लेकिन पिछले कुछ महीने से लगातार तेज गर्मी और उमस ने कूलर, फ्रिज, एसी और मटके के बाजार को गर्म कर दिया है. इन सभी का इस साल गर्मी में खासा डिमांड है और व्यापार भी अच्छा हुआ है. एकाएक बढ़ी गर्मी से अन्य सालों की तुलना में इस बार कूलर की बिक्री लगभग 30% तक बढ़ी है.

अर्से बाद कुम्हारों के चेहरे पर रौनक
वैसे तो मिट्टी के घड़े सालभर बिकते हैं, लेकिन इस बार की गर्मी ने कुम्हारों की दशा और दिशा बदल कर रख दी है. अन्य सालों की तुलना में इस साल यहां के कुम्हार परिवारों के घड़ों की बिक्री बढ़ी है, जिसके कारण थोड़ी बहुत इनके चेहरों पर रौनक दिख रही है.

रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में इन दिनों गर्मी अपने पूरे शबाब पर है. गर्मी की वजह से लोगों का सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है. सड़कों पर निकलते ही आग की आंच की तरह धूप के थपेड़े लग रहे हैं. गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है. 46 के पार पारा होने से लोग परेशान हैं. अब ऐसे में सिर्फ मानसून का ही इंतजार है, जिससे बढ़ी गर्मी से राहत मिल सके.

भीषण गर्मी से हाल-बेहाल, कूलर-एसी के साथ मटके की भारी डिमांड

बता दें कि राजधानी में इस बार गर्मी और उमस से लोग खासा परेशान हैं. प्रदेश में तापमान लगभग 44 से 46 डिग्री पार है. ऐसे में लोग गर्मी से बचने के लिए कूलर, एसी और फ्रिज के साथ ही मटके का सहारा ले रहे हैं, जिससे लोग घर और ऑफिसों में तरोताजा रह सके.

एसी और मटके का बाजार गर्म
वैसे तो कूलर, एसी, फ्रिज और मटके का व्यापार सालभर होता है, लेकिन पिछले कुछ महीने से लगातार तेज गर्मी और उमस ने कूलर, फ्रिज, एसी और मटके के बाजार को गर्म कर दिया है. इन सभी का इस साल गर्मी में खासा डिमांड है और व्यापार भी अच्छा हुआ है. एकाएक बढ़ी गर्मी से अन्य सालों की तुलना में इस बार कूलर की बिक्री लगभग 30% तक बढ़ी है.

अर्से बाद कुम्हारों के चेहरे पर रौनक
वैसे तो मिट्टी के घड़े सालभर बिकते हैं, लेकिन इस बार की गर्मी ने कुम्हारों की दशा और दिशा बदल कर रख दी है. अन्य सालों की तुलना में इस साल यहां के कुम्हार परिवारों के घड़ों की बिक्री बढ़ी है, जिसके कारण थोड़ी बहुत इनके चेहरों पर रौनक दिख रही है.

Intro:CG_RPR_1306_RITESH_COOLING SYSTEM_SHBT रायपुर राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में इस बार गर्मी अपने पूरे शबाब पर हैं गर्मी और उमस से लोग परेशान हो रहे हैं राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में तापमान लगभग 44 से 46 डिग्री के आसपास चल रहा है ऐसे में लोगों को इंतजार है तो सिर्फ और सिर्फ मानसून का गर्मी से बचने के लिए लोगों को कूलर एसी और फ्रिज के साथ ही परंपरागत रूप से तैयार किए गए मटके की भी जरूरत पड़ती है जिससे लोग घर और ऑफिसों में तरोताजा और कुल रह सके वैसे तो कूलर एसी फ्रिज और मटके का व्यापार साल भर होता है लेकिन पिछले कुछ महीनों से लगातार तेज गर्मी और उमस ने कूलर फ्रिज एसी और मटके का बाजार को भी गर्म कर दिया है इन सभी चीजों की इस साल गर्मी में खासी डिमांड रही और व्यापार भी अच्छा हुआ है राजधानी रायपुर के एसी और फ्रिज की बात की जाए तो राजधानी में साल भर एसी और फ्रिज की मांग रहती है लेकिन पिछले सालों की तुलना में इस बार गर्मी में एसी और फ्रिज का व्यापार लगभग 20% बढ़ा है जिसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से गर्मी एकाएक बढ़ी है और गर्मी बढ़ने से लोगों को उमस से बेचैनी भी महसूस हो रही है और इससे बचने के लिए लोग अपने घरों और ऑफिसों के लिए एसी और फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद रहे हैं पिछले कुछ महीनों से जिस तरह से राजधानी सहित पूरे प्रदेश में गर्मी बढ़ी है उससे बचने के लिए लोग घर और ऑफिस सहित उन तमाम जगहों पर जहां पर गर्मी की वजह से रहना या बैठना मुश्किल हो जाता है उन जगहों पर कूलर लगाने के लिए कूलर खरीद रहे हैं ताकि गर्मी से बचा जा सके जो लोग एसी नहीं खरीद पाते हैं उन्हें कूलर या फिर पंखों से काम चलाना होता है ऐसे कई परिवार हैं जो कूलर खरीद कर गर्मी और उमस से बच रहे हैं वैसे तो कूलर का व्यापार होली के बाद से शुरू हो जाता है लेकिन एकाएक बढ़ी हुई गर्मी की वजह से अन्य सालों की तुलना में इस बार कूलर की बिक्री लगभग 30% तक बढ़ी है लगातार पड़ रही गर्मी से उमस और बेचैनी भी बढ़ गई जो लोग फ्रिज नहीं खरीद पाते हैं उनके घरों में मिट्टी के बने मटका से काम चलाया जाता है वैसे तो मिट्टी के घड़े भी साल भर बिकते हैं लेकिन इस बार की गर्मी में होली के बाद से कुम्हारों की दशा और दिशा बदल कर रख दी है वैसे भी ये कुम्हार दिन रात एक करके घड़े बनाते हैं लेकिन इन कुम्हारों को इनकी मेहनत के हिसाब से मजदूरी नहीं मिल पाती और तपती धूप में घड़े बेचने का काम करते हैं अन्य सालों की तुलना में इस साल यहाँ के कुम्हार परिवारों के घड़ों की बिक्री बढ़ी है जिसके कारण थोड़ी बहुत इनके चेहरों पर रौनक देखी जा सकती है बाइट सोनम अटलानी डायरेक्टर एलजी फ्रिज एसी बाइट दुर्गेश जंघेल कूलर विक्रेता बाइट कुमारी बाई घड़ा बेचने वाली रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर


Body:CG_RPR_1306_RITESH_COOLING SYSTEM_SHBT


Conclusion:CG_RPR_1306_RITESH_COOLING SYSTEM_SHBT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.