रायपुरः जब भी हम अपने परिजन को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट छोड़ने जाते हैं, तो सबसे पहले पार्किंग की सुविधा का ख्याल आता है. साथ ही पार्किंग में लगने वाले चार्ज की. इसे लेकर राजधानी एयरपोर्ट ऑथारिटी ने लोगों को दिवाली की सौगात दी है और वाहनों के पार्किंग चार्ज में राहत देते हुए दरों में कटौती की है.
![People will get relief in parking of Swami Vivekananda Airport in Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-airport-7206772_25102019095930_2510f_1571977770_82.jpg)
एयरपोर्ट में परिजन को पिकअप और ड्रॉप करने जाने पर अब कोई शुल्क नहीं देना होगा. इसके अलावा दो पहिया और चार पहिया वाहनों को पार्किंग में रखे जाने पर समय के मुताबिक शुल्क लिया जाएगा.
एयरपोर्ट में नए नियम 28 नवंबर से लागू होंगे.