रायपुर: अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. आए दिन सैंकड़ों नए मरीजों की पहचान हो रही है. प्रशासन भी इस ओर काफी सतर्क है. कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान होते ही संबंधित इलाके को कंटेंनमेंट जोन या बफर जोन बनाकर वहां लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. लेकिन संक्रमण के रोकथाम के लिए लगाए जा रहे प्रतिबंध से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
ऑनलॉक की प्रक्रिया के बाद से लोग भी घरों से निकलने लगे हैं. समान्य दिनों की तरह ही सड़कों पर गाड़ियों को देखा जा सकता है, लेकिन रायपुर के डंगनिया बाजार से बिजली ऑफिस की ओर जाने वाले रास्ते को एक तरफ से बंद कर दिया गया है. ऐसे में लोगों को यहां जाम का सामना करना पड़ रहा है.
एक ओर से आवागमन
डंगनिया बाजार से बिजली ऑफिस जाने वाली दो तरफा सड़क है. जिसका उपयोग एक तरफ से आने और एक तरफ से जाने के लिए किया जाता है. सड़क के दोनों किनारों पर दुकानें बनी हुई है. यह सड़क शहर के मुख्य मार्गों में से एक है. जिसके कारण सड़क पर लोगों की आवाजाही भी बहुत अधिक है. कुछ वक्त पहले यहां कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई थी. जिसके कारण सड़क को एक ओर से बंद कर दिया गया था. जिसके बाद से सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है.
पढ़ें: पुण्यतिथि विशेष: मीनाक्षी देवी बनीं छत्तीसगढ़ की मिनीमाता, घर-घर गूंजती है इनके बलिदान की कहानी
बढ़ रहे मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर तेज हो गई है. आए दिन सैकड़ों नए संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या साढ़े 12 हजार के पार जा चुकी है. इसके अलावा 100 से भी अधिक संक्रमित मरीज जिंदगी की जंग हार चुके हैं. आज भिलाई BSF हेडक्वॉर्टर में पदस्थ असिस्टेंट कमांडेंट बीएच वानखेड़े की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.