ETV Bharat / state

रायपुर: टोटल लॉकडाउन के लिए तैयारी, लोगों ने जमकर की खरीदी - रायपुर में टोटल लॉकडाउन

रायपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण फिर से टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. बीते डेढ़ महीने से हर रविवार को लगने वाले टोटल लॉकडाउन में इस रविवार को छूट दी गई थी. जिससे कि लोग अपनी जरुरत का समान ले सकें.

total lockdown in raipur
टोटल लॉकडाउन के लिए तैयारी
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 10:53 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने को लेकर शासन-प्रशासन चिंतित है. जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नियमों का पालन करने की हिदायत दी जा रही है. साथ ही लोगों को कोविड-19 से होने वाली परेशानी के प्रति जागरूक करने की भी लगातार कोशिश की जा रही है. कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और ये भूल रहे हैं कि कोरोना का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है.

रायपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण फिर से टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. बीते डेढ़ महीने से हर रविवार को लगने वाले टोटल लॉकडाउन में इस रविवार को छूट दी गई थी. जिससे कि लोग अपनी जरुरत का समान ले सके. मास्क की अनिवार्यता जारी है. लोगों ने टोटल लॉकडाउन को देखते हुए जमकर खरीदी की और अन्य दिनों की अपेक्षा बाजारों में चहल पहल ज्यादा रही.

रायपुर में 21 सितंबर से लॉकडाउन लगने जा रहा है. आज रायपुर में उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है. 21 सितंबर की रात 9 बजे से 28 सितंबर तक राजधानी रायपुर में टोटल लॉकडाउन रहेगा. ये लॉकडाउन एक सप्ताह का होगा. जिले में कोरोना के हालात को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया भी जा सकता है.

पढ़ें-कोरोना की बेकाबू रफ्तार से हड़कंप, रायपुर में 21 से 28 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन

इस दौरान सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को ही इजाजत होगी, बाकी सभी तरह की गतिविधियां बंद रहेगी. बंद के मद्देनजर 21 सितंबर की रात नौ बजे से टैक्सी, बस, ऑटो सहित तमाम दफ्तर, फल, सब्जी, किराना और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. हालांकि, अतिआवश्यक सेवाओं को इजाजत दी जाएगी. ज्यादा जरूरी होने पर जिला प्रशासन की अनुमति से ही कहीं आने-जाने की इजाजत होगी.

रायपुर: कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने को लेकर शासन-प्रशासन चिंतित है. जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नियमों का पालन करने की हिदायत दी जा रही है. साथ ही लोगों को कोविड-19 से होने वाली परेशानी के प्रति जागरूक करने की भी लगातार कोशिश की जा रही है. कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं और ये भूल रहे हैं कि कोरोना का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है.

रायपुर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण फिर से टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. बीते डेढ़ महीने से हर रविवार को लगने वाले टोटल लॉकडाउन में इस रविवार को छूट दी गई थी. जिससे कि लोग अपनी जरुरत का समान ले सके. मास्क की अनिवार्यता जारी है. लोगों ने टोटल लॉकडाउन को देखते हुए जमकर खरीदी की और अन्य दिनों की अपेक्षा बाजारों में चहल पहल ज्यादा रही.

रायपुर में 21 सितंबर से लॉकडाउन लगने जा रहा है. आज रायपुर में उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है. 21 सितंबर की रात 9 बजे से 28 सितंबर तक राजधानी रायपुर में टोटल लॉकडाउन रहेगा. ये लॉकडाउन एक सप्ताह का होगा. जिले में कोरोना के हालात को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया भी जा सकता है.

पढ़ें-कोरोना की बेकाबू रफ्तार से हड़कंप, रायपुर में 21 से 28 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन

इस दौरान सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को ही इजाजत होगी, बाकी सभी तरह की गतिविधियां बंद रहेगी. बंद के मद्देनजर 21 सितंबर की रात नौ बजे से टैक्सी, बस, ऑटो सहित तमाम दफ्तर, फल, सब्जी, किराना और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. हालांकि, अतिआवश्यक सेवाओं को इजाजत दी जाएगी. ज्यादा जरूरी होने पर जिला प्रशासन की अनुमति से ही कहीं आने-जाने की इजाजत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.