ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच रायपुर में लोग कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

राजधानी में लॉकडाउन के दौरान लोग जागरूक नजर आए. कोरोना जांच शिविर में लोगों ने कोरोना बचाव के नियमों का ध्यान रखा.

People seen aware during lockdown in Raipur
रायपुर में लॉकडाउन में लोग दिखे जागरूक
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 4:41 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. जिसके अंतर्गत जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी शासकीय-अर्धशासकीय सांस्कृतिक मांगलिक सभी कार्यों को बंद कर दिया गया है.


लॉकडउनल में लोग अपना रहे सोशल डिस्टेंसिंग

कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जनता भी जागरूक हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव को समझ चुकी है. उसी का नतीजा है कि शासन के लॉकडाउन करने के बाद भी कोरोना जांच शिविर में लोगों की भीड़ नजर आई. रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज के शिविर में कोरोना जांच करवाने के लिए लोग बकायदा लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. जिससे साफ होता है कि लोगों में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता बढ़ गई है. अधिकतर लोगों ने मास्क पहन रखा था.

फ्लाइट से छत्तीसगढ़ आने वालों को दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

प्रदेश के आंकड़े

10 अप्रैल के आंकड़े-

  • नए एक्टिव केस- 14,098
  • कुल एक्टिव केस - 85,860
  • अबतक कुल पॉजिटिव-432776
  • शनिवार को मौत-97
  • अबतक कुल मौत-4777

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

  • रायपुर-21329
  • दुर्ग-18008
  • राजनांदगांव-8388
  • बिलासपुर-4759
  • महासमुंद-3847

रायपुर: राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. जिसके अंतर्गत जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी शासकीय-अर्धशासकीय सांस्कृतिक मांगलिक सभी कार्यों को बंद कर दिया गया है.


लॉकडउनल में लोग अपना रहे सोशल डिस्टेंसिंग

कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जनता भी जागरूक हो चुकी है. कोरोना संक्रमण के दुष्प्रभाव को समझ चुकी है. उसी का नतीजा है कि शासन के लॉकडाउन करने के बाद भी कोरोना जांच शिविर में लोगों की भीड़ नजर आई. रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज के शिविर में कोरोना जांच करवाने के लिए लोग बकायदा लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. जिससे साफ होता है कि लोगों में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता बढ़ गई है. अधिकतर लोगों ने मास्क पहन रखा था.

फ्लाइट से छत्तीसगढ़ आने वालों को दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

प्रदेश के आंकड़े

10 अप्रैल के आंकड़े-

  • नए एक्टिव केस- 14,098
  • कुल एक्टिव केस - 85,860
  • अबतक कुल पॉजिटिव-432776
  • शनिवार को मौत-97
  • अबतक कुल मौत-4777

राज्य के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस

  • रायपुर-21329
  • दुर्ग-18008
  • राजनांदगांव-8388
  • बिलासपुर-4759
  • महासमुंद-3847
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.