रायपुर: अंतरिक्ष की दुनिया में भारत ने आज फिर इतिहास रचा है. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानी ISRO ने सोमवार दोपहर 2.43 बजे चंद्रयान-2 लॉन्च किया. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर में जब 2:43 पर चंद्रयान-2 लॉन्च हुआ, तो पूरे देश की धड़कनें मानो थम-सी गई थीं. इस सफलता पर रायपुरवासियों ने ISRO को बधाई दी है.
लोगों का कहना है कि भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पहले के यान में विदेशी संस्थान की भी जरूरत पड़ती थी, लेकिन इस बार भारत ने अपनी मेहनत से लॉन्च किया है.
इसके साथ ही लोगों ने कहा कि पहले भारत ने चांद की सतह और उसके ऑबिट का अध्धयन किया था पर अब इस बार चांद पर उतरेंगे.