ETV Bharat / state

कोविड 19: डर ने जड़े थे चिकन दुकानों पर ताले, अब खरीद रहे लोग

चिकन से कोरोना वायरस फैलने की अफवाह की वजह से चिकन व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के बाद लोग चिकन दुकानों तक पहुंच रहे हैं. चिकन के रेट में भी पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले बढ़ोतरी देखने को मिली है.

गाइडलाइन के बाद सुधर रहें हालात
गाइडलाइन के बाद सुधर रहें हालात
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 9:51 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 10:01 PM IST

रायपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण का असर भारत के चिकन मार्केट पर भी पड़ा है. छत्तीसगढ़ में ही कोरोना वायरस फैलने की खबर के बाद चिकन मार्केट में करीब 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई थी. साथ ही ऐसी अफवाह भी फैली कि चिकन और अंडे से कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है. जिसने व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी.

गाइडलाइन के बाद सुधर रहें हालात

इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के अनुसार वे 150 रुपए का चिकन 50 रुपए प्रति किलो में बेचने को मजबूर हो गए थे. लेकिन सरकार के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद लोग चिकन दुकानों तक पहुंच रहे हैं. चिकन के रेट में भी पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले बढ़ोतरी देखने को मिली है.

2 हफ्ते पहले चिकन और अंडे के दाम

⦁ चिकन- 60 रुपये किलो

⦁ अंडा- 30 रुपये दर्जन

वर्तमान में चिकन और अंडे के दाम

⦁ चिकन- 100 से 130 रुपए किलो

⦁ अंडा- 50 से 60 रुपए दर्जन

लोगों ने बताया कि 'कुछ समय पहले में ऐसी अफवाह फैली हुई थी कि चिकन से कोरोना वायरस हो रहा है. जिससे हम सब ने चिकन खाना छोड़ दिया था. लेकिन सरकार द्वारा जारी की गई एडवायजरी के माध्यम से पता चला कि चिकन का कोरोना वायरस का से कोई संबंध नहीं है'.

व्यापारियों का कहना है कि 'लोग दुकानों पर चिकन लेने पहुंच रहे हैं. लेकिन पॉल्ट्री फार्म से चिकन की सप्लाई पहले की तरह नहीं हो पा रही है. जिससे काफी दिक्कतों और नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. अभी भी लोगों की संख्या दुकानों में कम है. लेकिन हमें उम्मीद है कि लॉक डाउन खुलेगा और लोग चिकन दुकानों पर आने लगेंगे'.

रायपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण का असर भारत के चिकन मार्केट पर भी पड़ा है. छत्तीसगढ़ में ही कोरोना वायरस फैलने की खबर के बाद चिकन मार्केट में करीब 50 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई थी. साथ ही ऐसी अफवाह भी फैली कि चिकन और अंडे से कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है. जिसने व्यापारियों की कमर तोड़ कर रख दी.

गाइडलाइन के बाद सुधर रहें हालात

इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के अनुसार वे 150 रुपए का चिकन 50 रुपए प्रति किलो में बेचने को मजबूर हो गए थे. लेकिन सरकार के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद लोग चिकन दुकानों तक पहुंच रहे हैं. चिकन के रेट में भी पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले बढ़ोतरी देखने को मिली है.

2 हफ्ते पहले चिकन और अंडे के दाम

⦁ चिकन- 60 रुपये किलो

⦁ अंडा- 30 रुपये दर्जन

वर्तमान में चिकन और अंडे के दाम

⦁ चिकन- 100 से 130 रुपए किलो

⦁ अंडा- 50 से 60 रुपए दर्जन

लोगों ने बताया कि 'कुछ समय पहले में ऐसी अफवाह फैली हुई थी कि चिकन से कोरोना वायरस हो रहा है. जिससे हम सब ने चिकन खाना छोड़ दिया था. लेकिन सरकार द्वारा जारी की गई एडवायजरी के माध्यम से पता चला कि चिकन का कोरोना वायरस का से कोई संबंध नहीं है'.

व्यापारियों का कहना है कि 'लोग दुकानों पर चिकन लेने पहुंच रहे हैं. लेकिन पॉल्ट्री फार्म से चिकन की सप्लाई पहले की तरह नहीं हो पा रही है. जिससे काफी दिक्कतों और नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. अभी भी लोगों की संख्या दुकानों में कम है. लेकिन हमें उम्मीद है कि लॉक डाउन खुलेगा और लोग चिकन दुकानों पर आने लगेंगे'.

Last Updated : Apr 15, 2020, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.