रायपुर: उत्तर भारत में चल रही सर्द हवाओं का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कुछ जगहों पर शीतलहर जारी है. राजधानी सहित प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं. राजधानी के वूलन मार्केट में एक बार फिर रौनक देखने को मिली है. गर्म कपड़ों की खरीदी लोग जमकर कर रहे है.
दुकानों में गर्म कपड़े खरीदने वालों की भीड़ देखने को मिल रही है. राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में वुलेन मार्केट की लगभग 40 दुकानें नवंबर महीने से लगाई गई है, लेकिन राजधानी में ठंड का असर नहीं होने के कारण इन दुकानों में भीड़ देखने को नहीं मिलती थी, लेकिन अब इन दुकानदारों की उम्मीद जगी है कि ठंड पड़ने से इनकी ग्राहकी बढ़ी है और अच्छा बिजनेस होने की उम्मीद है.
रौनक लौट आई
पिछले 2 महीने से गर्म कपड़ों का बाजार सजकर तैयार था, लेकिन ठंड नहीं होने के कारण इन दुकानों में ग्राहकी फीकी-फीकी सी रहती थी, लेकिन अब इन दुकानों में फिर से एक बार और रौनक लौट आई है.
रेंज के गर्म कपड़े उपलब्ध हैं
दुकानदारों का कहना है कि जनवरी में इसी तरह की ठंड पड़ी तो इनका बिजनेस भी अच्छा होगा अगर ठंड वापस लौट जाती है तो इन्हें अपने गर्म कपड़ों को आने वाले साल के लिए संभाल के रखना भी पड़ सकता है. इस वुलेन मार्केट में हर वर्ग के लिए अलग-अलग रेंज के गर्म कपड़े उपलब्ध हैं.