रायपुर: देशभर में पैर पसार चुके कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में शराब दुकान खोलने को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. प्रदेश सरकार के इस फैसले पर जनता ने नाराजगी जताई है. वहीं शराब दुकान खोलने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया.
शराब दुकान में लगी भीड़ के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने शराब की बोतल फोड़कर अपना विरोध जताया. इस दौरान महिलाओं ने भी सरकार के प्रति अपना विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों ने शराब दुकान के सामने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ नारे भी लगाए गए.
भाजपा कार्यकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार
भाजपा कार्यकर्ताओं ने शराब खरीदने के लिए लाइनों में लगे लोगों के हाथों को सैनिटाइज करके अपना विरोध जताया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
सरकार पर आरोप
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार शराब बेचकर लोगों को खतरे में डाल रही है. महिलाओं ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को 'आधी आबादी' की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है.