ETV Bharat / state

रायपुरः अंतागढ़ रेलवे स्टेशन का काम 90 फीसदी पूरा, जल्द रुकेगी रेलगाड़ी

दल्लीराजहरा और रावघाट-जगदलपुर परियोजना के तहत अंतागढ़ में रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है. स्टेशन निर्माण का काम लगभग 90 फीसदी पूरा भी हो गया है. इससे स्थानीय लोगों के साथ बीएसपी को फायदा मिलेगा.

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 1:02 PM IST

railway facility in Antagarh
अंतागढ़ को मिली रेलवे की सौगात

रायपुरः जाहां कभी नक्सलियों की गोलियों आवाज सुनने को मिलती थी, जल्द ही वहां रेलगाड़ी की छुक-छुक आवाज सुनने को मिलने वाली है. इस साल के अंत तक लोग अंतागढ़ से सीधे रायपुर के लिए रेल सुविधा का आनंद ले सकेंगे. दल्लीराजहरा और रावघाट-जगदलपुर परियोजना के तहत अंतागढ़ में रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है.

अंतागढ़ को मिली रेलवे की सौगात

अंतागढ़ के लोगों को अब केवटी से ट्रेन नहीं पकड़नी पड़ेगी. केवटी और अंतागढ़ के बीच रेलवे का लगभग 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है. केवटी और अंतागढ़ के बीच की दूरी 18 किलोमीटर है और इस 18 किलोमीटर में लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है. रेलवे सुरक्षा विभाग से हरी झंडी मिलने पर ट्रेन अंतागढ़ तक चलेगी.

पहले चरण में होगा 95 किलोमीटर का विस्तार
दल्लीराजहरा-रावघाट-जगदलपुर परियोजना के तहत काम किया जा रहा है. इसमें 235 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाने का काम होना है. छत्तीसगढ़ शासन, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, एनएमडीसी और आरपीएनएल के संयुक्त प्रयास से यह काम किया जा रहा है. पहले चरण में रायपुर रेल मंडल ने दल्लीराजहरा-रावघाट नई रेल लाइन 95 किलोमीटर तक बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत दल्लीराजहरा से भानूप्रतापपुर और केवटी तक नई रेल लाइन बिछाई जा चुकी है.

BSP के लिए साबित होगा जीवन रेखा
रायपुर-दल्लीराजहरा, भानूप्रतापपुर और केवटी तक यात्रियों को रेल सुविधा मिलने लगी है. इसी रेल लाइन का विस्तार केवटी से अंतागढ़ तक 18 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. रावघाट रेल लाइन परियोजना को भिलाई स्टील प्लांट का जीवन रेखा माना जा रहा है. इसी लाइन के जरिए कांकेर स्थित रावघाट की खदानों से लौह अयस्क बीएसपी के लिए लाया जाएगा.

रायपुरः जाहां कभी नक्सलियों की गोलियों आवाज सुनने को मिलती थी, जल्द ही वहां रेलगाड़ी की छुक-छुक आवाज सुनने को मिलने वाली है. इस साल के अंत तक लोग अंतागढ़ से सीधे रायपुर के लिए रेल सुविधा का आनंद ले सकेंगे. दल्लीराजहरा और रावघाट-जगदलपुर परियोजना के तहत अंतागढ़ में रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है.

अंतागढ़ को मिली रेलवे की सौगात

अंतागढ़ के लोगों को अब केवटी से ट्रेन नहीं पकड़नी पड़ेगी. केवटी और अंतागढ़ के बीच रेलवे का लगभग 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है. केवटी और अंतागढ़ के बीच की दूरी 18 किलोमीटर है और इस 18 किलोमीटर में लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है. रेलवे सुरक्षा विभाग से हरी झंडी मिलने पर ट्रेन अंतागढ़ तक चलेगी.

पहले चरण में होगा 95 किलोमीटर का विस्तार
दल्लीराजहरा-रावघाट-जगदलपुर परियोजना के तहत काम किया जा रहा है. इसमें 235 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाने का काम होना है. छत्तीसगढ़ शासन, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, एनएमडीसी और आरपीएनएल के संयुक्त प्रयास से यह काम किया जा रहा है. पहले चरण में रायपुर रेल मंडल ने दल्लीराजहरा-रावघाट नई रेल लाइन 95 किलोमीटर तक बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके तहत दल्लीराजहरा से भानूप्रतापपुर और केवटी तक नई रेल लाइन बिछाई जा चुकी है.

BSP के लिए साबित होगा जीवन रेखा
रायपुर-दल्लीराजहरा, भानूप्रतापपुर और केवटी तक यात्रियों को रेल सुविधा मिलने लगी है. इसी रेल लाइन का विस्तार केवटी से अंतागढ़ तक 18 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. रावघाट रेल लाइन परियोजना को भिलाई स्टील प्लांट का जीवन रेखा माना जा रहा है. इसी लाइन के जरिए कांकेर स्थित रावघाट की खदानों से लौह अयस्क बीएसपी के लिए लाया जाएगा.

Intro:रायपुर अंतागढ़ में जहां नक्सलियों के खौफ से लोगों की रूह कॉप जाती है वहां अब साल के मध्य तक ट्रेन दौड़ने लगेगी इससे अंतागढ़ वासी सीधे रायपुर रेल सेवा का लाभ ले पाएंगे अंतागढ़ वासियों को अब केवटी से ट्रेन नहीं पकड़नी पड़ेगी केवटी और अंतागढ़ के बीच रेलवे का लगभग 90% काम पूरा हो चुका है केवटी और अंतागढ़ के बीच की दूरी 18 किलोमीटर की है और इस 18 किलोमीटर में लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है यह परियोजना दल्ली राजहरा से रावघाट तक की है जिसमें रेलवे ने दल्ली राजहरा से गुदुम भानूप्रतापपुर और केवटी तक स्टेशन का निर्माण करा चुका है अब साल के मध्य में अंतागढ़ में रेलवे स्टेशन बन जाएगा ।


Body:रेलवे प्रशासन ने साल के मध्य तक अंतागढ़ तक ट्रेन सेवा का विस्तार करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है यह राहत भरी खबर है रेलवे के सुरक्षा विभाग द्वारा हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है सुरक्षा विभाग से हरी झंडी मिलने पर ट्रेन अंतागढ़ तक दौड़ने लगेगी अंतागढ़ तक ट्रेन के विस्तार के लिए साल का मध्य तक टारगेट रखा गया है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा


Conclusion:इस परियोजना के तहत चल रहा है काम दल्ली राजहरा राव घाट जगदलपुर परियोजना के अंतर्गत कुल 235 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाने का काम छत्तीसगढ़ शासन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड एनएमडीसी आर पी एन एल के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है प्रथम चरण में रायपुर रेल मंडल ने दल्ली राजहरा राव घाट नई रेल लाइन 95 किलोमीटर तक बनाने का लक्ष्य रखा है इसके तहत दल्ली राजहरा से भानूप्रतापपुर और केवटी तक नई रेल लाइन बिछाई जा चुकी है रायपुर दल्ली राजहरा भानूप्रतापपुर और केवटी तक यात्रियों को रेल सुविधा मिलने लगी है इसी रेल लाइन का विस्तार केवटी से अंतागढ़ तक 18 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है रावघाट रेल लाइन परियोजना दल्ली राजहरा रावघाट रेल लाइन को भिलाई स्टील प्लांट का जीवन रेखा माना जा रहा है इसी लाइन के जरिए कांकेर स्थित रावघाट की खदानों से लौह अयस्क बीएसपी के लिए लाया जाएगा राज्य सरकार रेलवे और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मिलकर इस 235 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण करा रहा है रेल लाइन नारायणपुर कोंडागांव जिले से होती हुई जगदलपुर तक जाएगी अंतागढ़ के केवटी लाइन के प्रारंभ होने से वहां के रहवासियों के विकास की रफ्तार भी तेज होगी रहवासियों के दैनिक जीवन की आवश्यकता पूरी करने में रेल महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी



बाइट तन्मय मुखोपाध्याय सीनियर डीसीएम रेलवे रायपुर


रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.