रायपुर : बूढ़ापारा के धरना स्थल में अलग-अलग संगठन के सैकड़ों लोग अपनी मांगों को लेकर धरना देने पहुंचते हैं, लेकिन प्रशासन के प्रस्तावित धरना स्थल में न तो पानी की सुविधा है और न ही लोग शौचालय का इस्तेमाल कर पाते हैं. इस वजह से सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को परेशानी होती है.
बाहर जाने को मजबूर हैं लोग
नगर निगम ने सार्वजनिक शौचालय तो बनवाया है, लेकिन ये कई दिनों से बंद हैं. शौचालय में 24 घंटे उपलब्ध सेवा का बोर्ड तो लगाया गया है, लेकिन शौचलय में ताला लगा होने से लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. इस ओर कोई भी अधिकारी-कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहा है.
धरना स्थल पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, उन्हें बड़ी परेशानी हो रही है और सभी महिला-पुरुष बाहर जाने को मजबूर हैं.