रायपुर : राजधानी में कुछ ही घंटो की बारिश ने नगर निगम की मानसून को लेकर की गई तैयारियों की पोल खोलकर रख दी. जगह-जगह जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका था और सड़के तालाब में तब्दील हो चुकी थीं.
नालियां और नाले बजबजाए
बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से शहर की नाली और नालों का पानी सड़कों पर बहने लगा, जिससे राहगीरों खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
खोखले साबित हुए दावे
पहली ही भारी बारिश में जिस तरह से शहर के हालात बिगड़े उसने निगम प्रशासन के दावों की कलह खोल दी. साथ ही स्मार्ट सिटी होने पर भी सवाल खड़े कर दिए.