ETV Bharat / state

बगैर मास्क पहने छत्तीसगढ़ से आने वाले लोगों को झारखंड में 'नो एंट्री'

author img

By

Published : Mar 17, 2021, 9:46 AM IST

छत्तीसगढ़ से आ रहे लोगों को अब मास्क पहनने पर ही झारखंड में एंट्री मिल सकेगी. प्रदेश में यह नई व्यवस्था इसलिए लागू की जा रही है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में कोविड 19 के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे लेकर क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक (आरडीडीएच) ने झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर का जायजा लिया.

no mask no entry
नो मास्क नो एंट्री

झारखंड/रायपुर: छत्तीसगढ़ से आ रहे लोगों को अब मास्क पहनने पर ही झारखंड में एंट्री मिल सकेगी. प्रदेश में यह नई व्यवस्था इसलिए लागू की जा रही है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में कोविड 19 मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे लेकर क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक (आरडीडीएच) ने कोरोना के स्ट्रेन को लेकर झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर का जायजा लिया और कर्मचारियों को कड़ाई से हिदायतों का पालन कराने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें-लोकलुभावन दिख रही 'एग्रीकल्चर लाइन' की व्यवस्था, खेत में सूख रहे फसल

दरअसल, गढ़वा जिला छत्तीसगढ़ बॉर्डर से सटा हुआ है. स्वास्थ्य उपनिदेशक ने गढ़वा के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे हुए स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मास्क पहनने वाले व्यक्ति को ही झारखंड में एंट्री मिलेगी. इसके लिए सीमा पर विशेष चौकसी बरतें. उन्होंने कहा कि पलामू के इलाकों में पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में कोविड मरीज पहुंचे थे. इसलिए हमें अधिक सजग रहने की जरूरत है. इससे पहले क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक ने गढ़वा के गोदरमा, रमकंडा और भंडारिया में वैक्सीनेशन और कोविड के हालात का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि रमकंडा और गोदरमा में कोविड का वैक्सीनेशन अगले महीने से शुरू होगा. दोनों जगह पर स्वास्थ्य उपनिदेशक ने कई सुधार के निर्देश दिए.

झारखंड/रायपुर: छत्तीसगढ़ से आ रहे लोगों को अब मास्क पहनने पर ही झारखंड में एंट्री मिल सकेगी. प्रदेश में यह नई व्यवस्था इसलिए लागू की जा रही है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में कोविड 19 मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे लेकर क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक (आरडीडीएच) ने कोरोना के स्ट्रेन को लेकर झारखंड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर का जायजा लिया और कर्मचारियों को कड़ाई से हिदायतों का पालन कराने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें-लोकलुभावन दिख रही 'एग्रीकल्चर लाइन' की व्यवस्था, खेत में सूख रहे फसल

दरअसल, गढ़वा जिला छत्तीसगढ़ बॉर्डर से सटा हुआ है. स्वास्थ्य उपनिदेशक ने गढ़वा के छत्तीसगढ़ सीमा से सटे हुए स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मास्क पहनने वाले व्यक्ति को ही झारखंड में एंट्री मिलेगी. इसके लिए सीमा पर विशेष चौकसी बरतें. उन्होंने कहा कि पलामू के इलाकों में पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में कोविड मरीज पहुंचे थे. इसलिए हमें अधिक सजग रहने की जरूरत है. इससे पहले क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक ने गढ़वा के गोदरमा, रमकंडा और भंडारिया में वैक्सीनेशन और कोविड के हालात का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि रमकंडा और गोदरमा में कोविड का वैक्सीनेशन अगले महीने से शुरू होगा. दोनों जगह पर स्वास्थ्य उपनिदेशक ने कई सुधार के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.