रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को देश भर में जनता कर्फ्यू लागू करने की अपील की थी. पीएम की अपील पर 22 मार्च, रविवार को जनता ने अपने घरों से न निकल कर कोरोना के खिलाफ जंग में साथ दिया. वहीं आज बिरगांव नगर निगम में धारा 144 का लोगों पर असर दिख रहा है. सड़कों पर कम संख्या में लोग नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- सरगुजा: जनता कर्फ्यू के दौरान पार्टी करनेवालों पर FIR
लोगों ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान सारी दुकानें बंद थी जिससे वह जरूरत के सामान नहीं खरीद पाए थे. सोमवार को मौका मिलने पर वह दुकान गए और जरूरत के सामान खरीद रहे हैं. इससे उन्हें आगे के कुछ दिनों में परेशानी न हो. लोग घरों से निकलकर जल्दी-जल्दी जरूरत का सामान खरीद कर घर जा रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग टीम लगातार गश्त कर बाहर घूम रहे लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रही है.