ETV Bharat / state

सीजी टीका पोर्टल में सर्वर की दिक्कत, हितग्राही हुए परेशान

author img

By

Published : May 16, 2021, 5:11 PM IST

Updated : May 16, 2021, 7:52 PM IST

सीजी टीका पोर्टल में लोगों को रजिस्ट्रेशन करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार सुबह से ही सर्वर की समस्या थी. वहीं कई लोग ऐसे भी थे जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था, वे वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच गए थे. उन्हें समझा कर वापस भेजा गया.

difficulties in registering in CG Teeka portal
सीजी टीका पोर्टल में सर्वर की दिक्कत

रायपुर: रविवार से छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को सीजी टीका पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं सीजी टीका पोर्टल में लोगों को फार्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार सर्वर फेल हो रहा है. रविवार को सीजी टीका पोर्टल में जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, सिर्फ उन्हें ही टीका लगना था. लेकिन लोगों को जानकारी नहीं होने से कई लोग एक साथ टीका लगाने सेंटर पहुंच गए. जिससे सेंटर में काफी हंगामा देखने को मिला. थोड़ी देर बाद सेंटर के नोडल अधिकारी ने लोगों को समझा कर वापस भेज दिया.

सीजी टीका पोर्टल में सर्वर की दिक्कत

टीका लगाने आए सौरभ ने बताया कि उन्होंने फोन से रजिस्ट्रेशन करवाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीजी टीका की साइट शेयर की थी. जिसके जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. सर्वर पर ज्यादा लोड होने के कारण साइट खुलने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन साइट अच्छी है. रजिस्ट्रेशन करवाने में ज्यादा तकलीफ नहीं हुई. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको एक टोकन लेना पड़ेगा. जिसके बाद आपकी शेड्यूलिंग होती है. आपको नजदीकी टीका सेंटर भेजा जाएगा. जहां आपको जाकर टीका लगाना है.

महासमुंद के निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीज, CMHO कर रहे इंकार

लोगों को समझा कर भेजा गया वापस

जोन कमिश्नर 7 एनआर रत्नेश ने बताया कि रविवार को दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 130 डोज वैक्सीन दी गई है. जिन लोगों ने सीजी टीका पोर्टल में रजिस्टर किया है और उनको डेट एलॉट हुई है. उन्हीं लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इस पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण करने का आज पहला दिन है. इसलिए पोर्टल में सुबह कुछ समस्याएं आई थी. साइट ओपन नहीं हो रही थी. कई लोग ऐसे भी थे जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था, वे सेंटर पहुंच गए थे. उन्हें समझा कर वापस भेजा गया है.

रायपुर: रविवार से छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को सीजी टीका पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं सीजी टीका पोर्टल में लोगों को फार्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार सर्वर फेल हो रहा है. रविवार को सीजी टीका पोर्टल में जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, सिर्फ उन्हें ही टीका लगना था. लेकिन लोगों को जानकारी नहीं होने से कई लोग एक साथ टीका लगाने सेंटर पहुंच गए. जिससे सेंटर में काफी हंगामा देखने को मिला. थोड़ी देर बाद सेंटर के नोडल अधिकारी ने लोगों को समझा कर वापस भेज दिया.

सीजी टीका पोर्टल में सर्वर की दिक्कत

टीका लगाने आए सौरभ ने बताया कि उन्होंने फोन से रजिस्ट्रेशन करवाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर सीजी टीका की साइट शेयर की थी. जिसके जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. सर्वर पर ज्यादा लोड होने के कारण साइट खुलने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन साइट अच्छी है. रजिस्ट्रेशन करवाने में ज्यादा तकलीफ नहीं हुई. रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको एक टोकन लेना पड़ेगा. जिसके बाद आपकी शेड्यूलिंग होती है. आपको नजदीकी टीका सेंटर भेजा जाएगा. जहां आपको जाकर टीका लगाना है.

महासमुंद के निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीज, CMHO कर रहे इंकार

लोगों को समझा कर भेजा गया वापस

जोन कमिश्नर 7 एनआर रत्नेश ने बताया कि रविवार को दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 130 डोज वैक्सीन दी गई है. जिन लोगों ने सीजी टीका पोर्टल में रजिस्टर किया है और उनको डेट एलॉट हुई है. उन्हीं लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इस पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण करने का आज पहला दिन है. इसलिए पोर्टल में सुबह कुछ समस्याएं आई थी. साइट ओपन नहीं हो रही थी. कई लोग ऐसे भी थे जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था, वे सेंटर पहुंच गए थे. उन्हें समझा कर वापस भेजा गया है.

Last Updated : May 16, 2021, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.