रायपुर/गरियाबंद/बेमेतरा/सरगुजा : लोकतंत्र के महापर्व में वोटिंग के जरिए मतदाता अपनी नई सरकार चुनेंगे, लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते और चुनाव के बाद चुनकर आई सरकार को कोसते हैं तो आइए इस आम चुनाव में अपने वोट का सही उपयोग करें और सही सरकार चुनें. पूरे प्रदेश से लोगों ने ईटीवी भारत के जरिए जनता से वोटिंग की अपील की है.
रायपुर
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए जनता को जागरूक करने के लिए रितेश्वर महाराज भी यात्रा पर निकले हैं और मतदाता जागरण महोत्सव चला रहे हैं. वो हर जिले में जा रहे हैं और उनकी मंडली नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
गरियाबंद
गरियाबंद की प्रमुख हस्तियों ने भी लोगों से मतदान करने की अपील की है. अस्पताल में मरीजों के परिजनों को खाना खिलाने वाले समाज सेवी हरीश ठक्कर ने लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों से भागीदार निभाने की अपील की है. वहीं कहानीकार, कविताकार, लेखक और संगीतकार मिथलेश साहू ने भी लोगों से वोट करने की अपील की है. इसके साथ ही शहीद जवान के चाचा देवेंद्र कश्यप ने भी लोगों से मतदान करने को कहा है.
सरगुजा
लोकतंत्र के महापर्व को यादगार और सशक्त बनाने के लिये जहां साधू संत भी सड़क पर निकल कर मतदाता जागरूकता फैला रहे हैं तो वहीं ग्लैमर की दुनिया मे रहने वाले लोग भी मतदान के महत्व को समझते हुए अपने फैन्स से अधिक मतदान की अपील कर रहे हैं.
सरगुजा की बाल कलाकार जिसने पूरे देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर सरगुजा और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है, सरगुजा की स्तुति जायसवाल जो एक निजी टीवी चैनल के रिएलिटी शो लव मी इंडिया किड्स की फाइनलिस्ट रही हैं, उन्होंने भी लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है.
बेमेतरा
लोकसभा चुनाव में ईटीवी भारत के जरिए बेमेतरा के अधिकारियों से लेकर आम जनता ने तक लोगों से वोटिंग की अपील की है. कलेक्टर सहित कई अधिकारियों ने जनता से मतदान करने की अपील की है.