रायुपर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम धान खरीदी पर बीजेपी पर जमकर बरसे. मरकाम ने कहा कि 15 साल भाजपा ने किसानों को ठगा था इसलिए 14 सीटों पर सिमट गई.
मोहन मरकाम ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मक्का गन्ना आदि 10 हजार रुपए प्रति एकड़ सरकार दे रही है, तो भाजपा नेताओं के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. मरकाम ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने केंद्र को गुमराह किया है. 15 साल तक किसानों को भाजपा ने ठगने का काम किया है, जिसके कारण अब वह 14 सीटों पर सिमट गई है.
पढ़ें- पुरंदेश्वरी के बयान पर बिफरी कांग्रेस, 'केंद्र ने एक पैसा नहीं दिया'
मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के साथ खड़ी है. भाजपा धान खरीदी को बाधित करने की कोशिश कर रही है. केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ भाजपा नेताओं की मंशा के तहत धान खरीदी में अड़ंगा डाल रही है. मरकाम ने कहा कि बीजेपी की प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी गलत बयान दे रही हैं कि केंद्र ने धान खरीदी के लिए 9 हजार करोड़ का अग्रिम भुगतान किया है. केंद्र ने कोई भुगतान नहीं किया.
डी पुरंदेश्वरी ने मांगा था हिसाब
डी पुरंदेश्वरी ने कहा था कि राज्य सरकार को केंद्र की ओर से धान खरीदी के लिए पिछले साल 28 लाख मीट्रिक टन का कोटा दिया गया था, लेकिन सरकार कोटा पूरा नहीं कर सकी थी. उन्होंने केंद्र की राशि का सही से उपयोग न करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार केंद्र के दिए गए 9 हजार करोड़ की राशि का उपयोग ठीक से नहीं कर रही है.