रायपुर: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम शुक्रवार को दिल्ली से रायपुर वापस लौट आए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वे छत्तीसगढ़ में सभी वरिष्ठ नेताओं और मंत्रिमंडल के सदस्यों से चर्चा कर निगम मंडल के नामों पर बातचीत करने दिल्ली गए थे. उन्होंने बताया कि हाईकमान की स्वीकृति के बाद ही प्रदेश में निगम मंडलों की सूची जारी की जाएगी.
हाईकमान को सौंपी सूची
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया से उन नामों पर विस्तृत चर्चा की गई और पुनिया ने उन नामों को हाईकमान को सौंप दिया है. हाईकमान की स्वीकृति के बाद ही छत्तीसगढ़ में निगम मंडलों के नामों को लेकर सूची जारी की जाएगी. नगम मंडलों के लिए कितने सदस्यों के नाम भेजे गए हैं, ये अभी पता नहीं चल पाया है.
हाईकमान कर रहा विचार
मरकाम ने कहा कि जब तक नामों पर अंतिम मुहर नहीं लग जाता, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. अंतिम नामों पर मुहर लगने के बाद ही नामों का ऐलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संसदीय सचिव के नामों पर सरकार ने विस्तृत चर्चा की है और उन नामों पर भी हाईकमान विचार कर रहा है.
पढ़ें: रायपुर: PCC चीफ मोहन मरकाम दिल्ली दौरे पर, जल्द हो सकता है निगम मंडल के नामों का ऐलान
निगम-मंडल आयोग में नियुक्तियों पर चर्चा
बता दें कि छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिव और निगम मंडल आयोग में नियुक्तियों को लेकर चल रही कवायद के बीच PCC चीफ मोहन मरकाम गुरुवार को दिल्ली दौरे पर गए थे.
मोहन मरकाम दिल्ली में राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात की और सभी नामों पर चर्चा की. CM और PCC चीफ मोहन मरकाम की इस मसले पर पहले भी लंबी चर्चा हो चुकी है. मंत्रियों से भी इस मसले पर चर्चा हुई है. CM भूपेश बघेल और PCC चीफ मरकाम ने महिला कांग्रेस और NSUI के पदाधिकारियों से भी चर्चा की है.
पढ़ें: उपासने का बयान: कांग्रेस के अंदर सब कुछ ठीक नहीं, खिंची हुई हैं तलवारें
मंत्रियों की तरफ से दिए गए नामों पर चर्चा
बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए पद दिए जाएंगे. इसके लिए पहले से आए नामों के अलावा मंत्रियों की तरफ से दिए गए नामों पर भी विचार किया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ता को लंबे समय से इस सूची का इंतजार है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भी कहा था कि इसी हफ्ते कम से कम संसदीय सचिवों की नियुक्ति हो जाएगी और वह पदभार ग्रहण कर काम शुरू कर देंगे. इसके अलावा जल्द ही निगम मंडल और आयोग के अध्यक्षों को भी काम करते हुए देखा जा सकेगा.