ETV Bharat / state

छबिंद्र के बयान पर बोले मरकाम, 'बीजेपी के शासनकाल में बढ़ा नक्सलवाद, हमारी सरकार में कम हुआ' - Mohan Markam statement

छबिंद्र कर्मा के बयान पर बहस छिड़ गई है. उन्होंने कहा था कि स्कूल-कॉलेज बंद होने का नक्सलियों ने फायदा उठाया है. नक्सली भारी तादाद में नए कैडर तैयार कर रहे हैं. इस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि उन्हें इस बयान की जानकारी नहीं है.

Pcc chief Mohan Markam said Naxalites has reduced in Congress govt
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 1:53 PM IST

रायपुर: 'बस्तर टाइगर' महेंद्र कर्मा के बेटे छबिंद्र कर्मा के एक बयान ने राजनीतिक गलियारे में बहस छेड़ दी है. छबिंद्र कर्मा ने कहा कि 'कोरोना काल में स्कूल-कॉलेज बंद होने का नक्सलियों ने फायदा उठाया है. नक्सली भारी तादाद में नए कैडर तैयार कर रहे हैं.' उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर और सतर्क होने की अपील की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि उन्हें इस बयान की जानकारी नहीं है. मरकाम ने कहा कि बघेल सरकार अच्छा काम कर रही है. बीजेपी के शासनकाल में नक्सलवाद 3 जिलों से बढ़कर 17 जिलों में फैल गया था, वो बघेल सरकार में कम हो रहा है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम

पढ़ें- बीजेपी की किसान महापंचायत पर बरसे कवासी लखमा और बीवी श्रीनिवास, कहा- 'भाजपा झूठ फैलाने वाली पार्टी'

मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार शांति, विकास और विश्वास के रास्ते पर चल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नक्सली गतिविधियों में कमी देखने को मिली है. मरकाम ने पूर्व की रमन सरकार पर प्रदेश में नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. पीसीसी चीफ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में नक्सलवाद 3 जिलों से बढ़कर 17 जिलों में फैल गया था. बघेल सरकार में नक्सलवाद कम हो रहा है. जगरगुंडा जैसे क्षेत्रों में स्कूल खुल रहे हैं. विकास का कार्य सभी क्षेत्रों में हो रहा है.

छबिंद्र कर्मा ने किया आगाह !

छबिंद्र कर्मा ने ये भी कहा था कि दंतेवाड़ा, बीजापुर इलाके में नक्सलियों ने 18 से 30 साल के युवाओं की कैडर में भर्ती की है. दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा तीनों जिलों की सीमावर्ती इलाकों पर नक्सलियों की बड़ी बैठक चल रही है. इस बैठक में नक्सली अपनी बड़ी फौज तैयार करने की योजना तैयार कर रहे हैं.

रायपुर: 'बस्तर टाइगर' महेंद्र कर्मा के बेटे छबिंद्र कर्मा के एक बयान ने राजनीतिक गलियारे में बहस छेड़ दी है. छबिंद्र कर्मा ने कहा कि 'कोरोना काल में स्कूल-कॉलेज बंद होने का नक्सलियों ने फायदा उठाया है. नक्सली भारी तादाद में नए कैडर तैयार कर रहे हैं.' उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर और सतर्क होने की अपील की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि उन्हें इस बयान की जानकारी नहीं है. मरकाम ने कहा कि बघेल सरकार अच्छा काम कर रही है. बीजेपी के शासनकाल में नक्सलवाद 3 जिलों से बढ़कर 17 जिलों में फैल गया था, वो बघेल सरकार में कम हो रहा है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम

पढ़ें- बीजेपी की किसान महापंचायत पर बरसे कवासी लखमा और बीवी श्रीनिवास, कहा- 'भाजपा झूठ फैलाने वाली पार्टी'

मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार शांति, विकास और विश्वास के रास्ते पर चल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में नक्सली गतिविधियों में कमी देखने को मिली है. मरकाम ने पूर्व की रमन सरकार पर प्रदेश में नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. पीसीसी चीफ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में नक्सलवाद 3 जिलों से बढ़कर 17 जिलों में फैल गया था. बघेल सरकार में नक्सलवाद कम हो रहा है. जगरगुंडा जैसे क्षेत्रों में स्कूल खुल रहे हैं. विकास का कार्य सभी क्षेत्रों में हो रहा है.

छबिंद्र कर्मा ने किया आगाह !

छबिंद्र कर्मा ने ये भी कहा था कि दंतेवाड़ा, बीजापुर इलाके में नक्सलियों ने 18 से 30 साल के युवाओं की कैडर में भर्ती की है. दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा तीनों जिलों की सीमावर्ती इलाकों पर नक्सलियों की बड़ी बैठक चल रही है. इस बैठक में नक्सली अपनी बड़ी फौज तैयार करने की योजना तैयार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.