रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. सभी दलों के थिंक टैंक एक्टिव हो गए हैं. यही वजह है कि इस बार चुनावी साल पर कांग्रेस में स्वतंत्रता दिवस के दौरान भी चुनावी एजेंडा दिखा. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने रायपुर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में तिरंगा फहराया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दीपक बैज ने झंडारोहण किया. सभी कार्यकर्ताओं को उनके भाषण का इतंजार था. लिहाजा उन्होंन स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर नया लक्ष्य दे दिया. जिसमें चुनाव पर फोकस और कांग्रेस की दोबारा सरकार बनाने की बात उन्होंने कही है.
दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए करें काम: दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए उन्हें एक लक्ष्य दिया है. जिसमें इस बार के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनाने के लिए काम करने की बात कही है. ताकि जनता की सेवा और खुशहाली का काम लगातार जारी रह सके.
बघेल सरकार की गिनाई उपलब्धियां: दीपक बैज ने अपने भाषण में बघेल सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस की बघेल सरकार ने कई काम किए है. छत्तीसगढ़वासियों के लिए छत्तीसगढ़िया अस्मिता जगाने का काम किया. हमारी सरकार जनता से किये हर वायदे को पूरा करने में लगातार काम कर रही है. हमने गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं, युवा और बुजुर्गों सहित सभी वर्गों के लिए काम किया है."
"किसानों की कर्जमाफी की": हमने छत्तीसगढ़ में कुल 18 लाख से ज्यादा किसानों की कर्जमाफी की. सिंचाई कर के 244 करोड़ रुपये को खत्म किया. धान खरीदी में लगातार रिकॉर्ड बनाया. हमने इस वर्ष रिकार्ड तोड़ 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है. किसानों और पशुपालकों की मजबूती के लिए कार्य किया
युवाओं पर भी हमारी सरकार का फोकस: दीपक बैज ने कहा कि "हमारी सरकार ने युवाओं को केंद्र में रखकर काम किया है. हमने राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया. बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2500 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दे रहे हैं. इसके अलावा चिटफंड में डूबे पैसे की वापसी भी हम निवेशकों को कर रहे है. हमने अपने कार्यकाल में 33 शासकीय महाविद्यालय खोलकर 21 हजार छात्र- छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा के अवसर पैदा किये हैं. दूर दराज के इलाकों में भी कॉलेज खोले गए हैं. कुल 279 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खोले गए हैं. सभी वर्ग के 2.5 लाख बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ा है. 10 अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय भी आरंभ किये हैं और इनमें 2610 सीटें हैं"
दीपक बैज ने दावा किया है उनकी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. 6 जिलों का भी किया निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई-दीदी क्लिनिक और सुपोषण अभियान के साथ साथ जेनरिक मेडिकल स्टोर की सुविधा भी लोगों को दी गई है.
देश के वीर शहीदों को किया याद: दीपक बैज ने देश के वीर शहीदों को याद किया. उन्होंने कहा कि" आज पूरे देश में तिरंगा, आसमान की बुलंदी पर लहरा रहा है. देश की राजधानी से लेकर भारत के गांव-गांव और हमारे प्रदेश के घर-घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है. इस मौके पर हम देश के महान सपूतों को श्रद्धांजलि देते हैं. जिनकी बदौलत हमें आजादी मिली. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अगुवाई में कांग्रेस के जिन सिपाहियों ने देश के हर कोने से आज़ादी की पुकार लगाई. आज हम उन सभी स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों को श्रद्धा एवं गर्व से स्मरण करते हैं. सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु ही नहीं शहीद वीर नारायण सिंह जैसे अनगिनत सपूतों के बलिदान को कभी बिसराया नही जा सकता." दीपक बैज ने इस मौके पर पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया.
स्वाधीनता आंदोलन का संघर्ष छत्तीसगढ़ में भी बड़े-बड़े शहरों के साथ-साथ नगरों एवं कस्बों में हुआ. आदिवासी बाहुल्य बस्तर तथा सरगुजा में भी आजादी के परवानों ने जंग लड़ी. क्रांतिकुमार भारती, पं. रविशंकर शुक्ल, पं. सुन्दरलाल शर्मा, डॉ. राघवेन्द्र राव, बैरिस्टर छेदीलाल, यति यतनलाल, माधवराव सप्रे, पं. लोचन प्रसाद पांडेय और वामन राव लाखे जैसे लोगों ने आजादी के लिए संधर्ष किया"- दीपक बैज, पीसीसी चीफ
इस तरह दीपक बैज ने आजादी के जश्न के मौके पर कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं तक अपनी बात पहुंचाई है. उन्हें छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा गया है. साथ ही एक बार दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए मेहनत की बात कही है.