रायपुर: गाड़ी संख्या 01661/01662 हबीबगंज-पुरी और पुरी हबीबगंज एक्सप्रेस के दो फेरों को रद्द कर दिया है. हबीबगंज को 21 जनवरी और 28 जनवरी को चलने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया है जबकि 22 और 29 फरवरी को पुरी से हबीबगंज चलने वाले इस ट्रेन के फेरे को रद्द किया गया है.
आपको बता दें कि यह ट्रेन साप्ताहिक चलती थी जिसे रद्द किया गया है. इस ट्रेन के परिचालन का एलान कुछ दिन पहले किया गया था.