रायपुर: रेलवे स्टेशन में आधुनिकीकरण का काम चल रहा है. भिलाई केबिन और रायपुर के प्लेटफॉर्म नंबर सात पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इस वजह से रेलवे ने मेगा ब्लॉक किया है. मेगा ब्लॉक के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. सात दिनों के मेगा ब्लॉक की वजह से 36 ट्रेनें रद्द की गई है. 15 से अधिक ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया गया है. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. यात्रियों को उरकुरा और सरोना जैसे स्टेशनों में ट्रेनें पकड़नी पड़ रही है. इन स्टेशनों पर खाने पीने और विश्रामालय जैसी व्यवस्थाएं नहीं है.
कई ट्रेनें प्रभावित : 10 मई को सुबह नौ बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन रायपुर स्टेशन से होने लगेगा. दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस, बरौनी एक्सप्रेस बालघाट होकर चल रही है. मंगलवार को गोंदिया से रवाना होने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस नैनपुर-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी. दुर्ग-कानपुर और छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट से चल रही है. दुर्ग से रवाना होने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस गोंदिया-जबलपुर-कटनी होकर रवाना जाएगी. यात्रियों को इस ट्रेन को पकड़ने के लिए दुर्ग जाना होगा.इसी तरह छपरा से रवाना होने वाली 15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस कटनी -जबलपुर -गोंदिया होकर दुर्ग स्टेशन आएगी. गरीब रथ, अंबिकापुर एक्सप्रेस उसलापुर तक और साउथ बिहार एक्सप्रेस बिलासपुर तक आएगी.
ये भी पढ़ें- वालटियर रेल लाइन पर हादसा, इंजन से टकराया ट्रैक्टर
ट्रेन लेट होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी : रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि '' रेलवे यार्ड के आधुनिकीकरण का काम तेजी से चल रहा है.इसी वजह से ट्रेनों की आवाजाही और शेड्यूल में बदलाव किए गए हैं.कई ट्रेनें रद्द हैं.कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. मंगलवार को एक भी ट्रेन का ठहराव रायपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं होगा.'' बुधवार के दिन भी ट्रेनों का परिचालन इसी तरीके से होगा. मेगा ब्लॉक के कारण सोमवार को कई ट्रेनें रद्द हैं. वहीं 10 से अधिक ट्रेनें तीन से पांच घंटे देरी से चल रही है. यात्रा के दौरान ट्रेनों के आने जाने को लेकर किसी भी तरह की परेशानी और पूछताछ के लिए यात्री 0771-2252500 पर फोन कर सकते हैं.