ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने से कम होगी कोरोना की रफ्तार: विकास उपाध्याय

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर 15 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है तो कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होगी. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से हालात सुधरेंगे.

Parliamentary Secretary Vikas Upadhyay
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय
author img

By

Published : May 4, 2021, 7:18 PM IST

रायपुर: संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात अब धीरे-धीरे सुधर रहे हैं. इसकी मुख्य वजह लॉकडाउन ही है. ऐसे में इस स्थिति को और बेहतर बनाये रखने के लिए 15 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया जाना चाहिए. विकास उपाध्याय ने कहा कि इस बार आम जनता लॉकडाउन का समर्थन कर रही है. बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए सबसे पहले विकास उपाध्याय ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाए जाने की वकालत की थी.

नारायणपुर में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू, टीके की 146 डोज हुई बर्बाद

कम हो रही कोरोना की रफ्तार

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया जाना चाहिए. आम जनता ने लॉकडाउन को कोरोना रोकथाम का बेहतर विकल्प और कारगर प्रक्रिया माना है. रोजाना नए संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या वाले शीर्ष 10 राज्यों की सूची से बाहर निकलने के बाद संक्रमितों की संख्या के आधार पर राज्यों के क्रम में छत्तीसगढ़ 14वें स्थान पर आ गया है. विकास उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान समय जान बचाने का है. आम जनता लॉकडाउन का समर्थन कर रही है. उन्होंने कहा कि अप्रैल की शुरुआत में रायपुर की संक्रमण दर 50% से अधिक थी. अब यह 29% तक घट गई है. हमारा टारगेट इसे 15 मई तक 10% तक लाए जाने का है.

15 मई तक हो छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन

विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए कुल मरीजों की संख्या 7 लाख 44 हजार 602 है. इनमें से 6 लाख 14 हजार 693 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें से 4 लाख 88 हजार 988 होम आइसोलेशन में और 1 लाख 25 हजार 705 मरीज विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वर्तमान में राज्य में रिकवरी रेट 82 प्रतिशत है. लेकिन 15 मई तक यदि इस लॉकडाउन को यथावत बनाये रखते हैं तो निश्चित तौर पर रिकवरी रेट 95 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. संक्रमण को भी काफी कम करने सफलता मिल सकती है.

रायपुर: संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात अब धीरे-धीरे सुधर रहे हैं. इसकी मुख्य वजह लॉकडाउन ही है. ऐसे में इस स्थिति को और बेहतर बनाये रखने के लिए 15 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया जाना चाहिए. विकास उपाध्याय ने कहा कि इस बार आम जनता लॉकडाउन का समर्थन कर रही है. बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए सबसे पहले विकास उपाध्याय ने प्रदेश में लॉकडाउन लगाए जाने की वकालत की थी.

नारायणपुर में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू, टीके की 146 डोज हुई बर्बाद

कम हो रही कोरोना की रफ्तार

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया जाना चाहिए. आम जनता ने लॉकडाउन को कोरोना रोकथाम का बेहतर विकल्प और कारगर प्रक्रिया माना है. रोजाना नए संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या वाले शीर्ष 10 राज्यों की सूची से बाहर निकलने के बाद संक्रमितों की संख्या के आधार पर राज्यों के क्रम में छत्तीसगढ़ 14वें स्थान पर आ गया है. विकास उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान समय जान बचाने का है. आम जनता लॉकडाउन का समर्थन कर रही है. उन्होंने कहा कि अप्रैल की शुरुआत में रायपुर की संक्रमण दर 50% से अधिक थी. अब यह 29% तक घट गई है. हमारा टारगेट इसे 15 मई तक 10% तक लाए जाने का है.

15 मई तक हो छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन

विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए कुल मरीजों की संख्या 7 लाख 44 हजार 602 है. इनमें से 6 लाख 14 हजार 693 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें से 4 लाख 88 हजार 988 होम आइसोलेशन में और 1 लाख 25 हजार 705 मरीज विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वर्तमान में राज्य में रिकवरी रेट 82 प्रतिशत है. लेकिन 15 मई तक यदि इस लॉकडाउन को यथावत बनाये रखते हैं तो निश्चित तौर पर रिकवरी रेट 95 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. संक्रमण को भी काफी कम करने सफलता मिल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.