रायपुर: छत्तीसगढ़ में हुए 2000 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले में ईडी आज कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को कोर्ट में पेश करेगी. ढिल्लन की 2 दिन की रिमांड अवधि आज पूरी हो रही है. 23 मई को सुनवाई के बाद ढिल्लन की 2 दिन की रिमांड अवधि बढ़ाई गई थी. आज ढिल्लन को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया जाएगा.
23 मई को क्या हुआ: आरोपी आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी और कारोबारी त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन कोर्ट में पेश हुए. जहां से कोर्ट ने दोनों को ईडी रिमांड पर भेज दिया.कारोबारी त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन को दो दिन और आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को तीन दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया है. विशेष न्यायाधीश अजय प्रताप सिंह राजपूत की कोर्ट में दोनों की पेशी हुई थी.
- Jheeram Martyrdom Day : झीरम के शहीदों और पीड़ितों को नहीं मिला न्याय, सीएम भूपेश का बयान
- आज से शुरू हुआ नौतपा, जानिए क्या कहते हैं ज्योतिष और मौसम वैज्ञानिक
- Bijapur News: 100 बोरी सुगंधित चावल और विस्फोटक सामग्री के साथ नक्सलियों का सप्लायर गिरफ्तार
कितने लोगों की हुई गिरफ्तारी : इस मामले में अब तक अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी और दो अन्य को ईडी ने गिरफ्तार किया है. ईडी ने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ में बेची जाने वाली शराब की हर बोतल के लिए अवैध रूप से धन जुटाया गया था. जिसमें अनवर ढेबर के नेतृत्व वाले शराब सिंडिकेट का खुलासा हुआ.
ईडी ने कुर्क की संपत्ति : सोमवार को ईडी ने आईएएस अनिल टुटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह और विकास अग्रवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. ईडी ने कुल 121.87 करोड़ की संम्पतियों को कुर्क किया है. इसके अलावा और भी संपत्ति अटैच की गई थी. कुल मिलाकर 180 करोड़ की संपत्ति को अटैच करने का दावा ईडी ने किया है.