रायपुर : राजधानी के भाठागांव में नए बस स्टैंड को आगामी सितंबर महीने में शिफ्ट किया जाना है. वर्तमान में पंडरी बस स्टैंड में ठेले वाले और दूसरी तरह का व्यवसाय करने वाले दुकानदार दूसरी जगह बस स्टैंड शिफ्ट किये जाने को लेकर परेशान हैं. उनका कहना है कि ऐसे में उनका व्यवसाय काफी प्रभावित होगा. इसका असर उनकी रोजी-रोटी पर भी देखने को मिलेगा. वैसे तो निगम प्रशासन की ओर से जो पट्टेधारी दुकानदार और फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं, उन्हें आश्वासन दिया गया है कि भाठागांव बस स्टैंड में 3 महीने की समय सीमा के भीतर उन्हें अपना व्यवसाय करने के लिए जगह उपलब्ध करा दिया जाएगा.
20 अगस्त को सीएम ने किया था लोकार्पण
20 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के भाठागांव स्थित नए बस स्टैंड का लोकार्पण किया है. जल्द ही पंडरी बस स्टैंड को भाठागांव बस स्टैंड में शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए शासन-प्रशासन की ओर से कवायद भी तेज कर दी गई है. माना जा रहा है कि भाठागांव बस स्टैंड से 10 सितंबर से सभी यात्री बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.
अधिकांश 30 साल, कुछ व्यवसायी 10 साल से कर रहे व्यवसाय
वर्तमान में छोटे और बड़े व्यवसाय करने वाले दुकानदारों में अधिकांश 30 साल तो कुछ 10 साल से पंडरी बस स्टैंड में रहकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं. अब बस स्टैंड को भाठागांव में सितंबर के महीने में शिफ्ट किया जाएगा. इसको लेकर दुकानदार और व्यापारी परेशान दिख रहे हैं. उनका कहना है कि 3 महीने के दौरान उन्हें भाठागांव में व्यवसाय करने के लिए जगह दे दी जाएगी. लेकिन इन तीन महीनों के दौरान पंडरी बस स्टैंड में यात्री बसों का संचालन पूरी तरह से बंद होने के बाद इनकी रोजी-रोटी पूरी तरह से मार खा जाएगी.