रायपुर : रविशंकर विश्वविद्यालय की आठ परीक्षाओं के परिणाम में 53% छात्र ही पास हो पाए हैं. वहीं एमकॉम में 1,288 छात्र शामिल थे. जिसमें 485 छात्र उत्तीर्ण, 737 छात्र अनुत्तीर्ण रहे. एम कॉम प्रीवियस में 1070 छात्र पास हुए. तो 507 छात्र फेल हुए. वहीं 4 छात्रों के रिजल्ट अभी रोके गए हैं. इनमें 128 छात्र गैर हाजिर रहे. बीएससी फाइनल ईयर के एग्जाम में 8955 परीक्षार्थियों में से 4751 परीक्षार्थी पास हुए जबकि 2641 परीक्षार्थी फेल हुए. तो वहीं 1500 छात्र को पूरक की पात्रता मिली. इस कोर्स में 63 छात्रों के परिणाम अभी रोके गए हैं. तो वहीं 91 छात्र गैर हाजिर रहे.
20 जून को होगी नेस्ट की परीक्षा :सेंटर फॉर बेसिक साइंस की प्रवेश परीक्षा 20 जून से होगी. यह कोर्स पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में संचालित किया जा रहा है. विश्वविद्यालय में इस कोर्स के लिए कुल 60 सीटें हैं. जिसमें विश्वविद्यालय की ओर से 40 सीटों पर प्रवेश परीक्षा ली जाएगी. वहीं 20 सीटें ऑल इंडिया कोटा के लिए आरक्षित है. इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को नेशनल एंटरेंस स्क्रीनिंग टेस्ट यानी की नेस्ट की परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा का परिणाम 26 जून को जारी किया जाएगा. काउंसलिंग की प्रक्रिया भी 30 जून को की जाएगी. इस कोर्स की शुरुआत पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में 2014 से हुई. इस कोर्स में एमएससी इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम है.
बीडीएस छात्रों के नहीं बढ़े अंक : हेल्थ साइंस विश्वविद्यालय ने बीडीएस प्रथम वर्ष, तृतीय वर्ष के रिवेल मूल्यांकन का रिजल्ट जारी किया है.जिसके बाद किसी भी छात्र के नंबर नहीं बढ़े, ना ही उनके परिणाम में किसी तरह का कोई बदलाव आया. यह परीक्षा मार्च में आयोजित कराई गई थी. जिसके बाद अपने परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने दोबारा चेकिंग के लिए एप्लीकेशन दिया है.