भोपाल: भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर बड़ा हादसा हुआ है, यहां यात्री ब्रिज अचानक भरभरा के नीचे गिर गया. हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा सुबह के वक्त हुआ है. जब यात्रियों की संख्या स्टेशन पर कम होती है, नहीं तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था.
बताया जा रहा है कि स्टेशन मास्टर को प्लेटफार्म दो के जर्जर ब्रिज को लेकर पहले ही शिकायत की जा चुकी थी, लेकिन इन सबके बावजूद भी स्टेशन मास्टर ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण ही यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद प्लेटफार्म दो पर आने वाली सारी ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर डायवर्ट कर दिया गया है.
हादसे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर शिकायत मिलने के बावजूद भी रेलवे के अधिकारियों ने ब्रिज के मरम्मत का काम क्यों नहीं किया. अब इतने बड़े हादसे का जिम्मेदार कौन हैं, क्योंकि भोपाल रेलवे स्टेशन दम भरता है कि वह देश के सबसे अच्छे स्टेशनों में से एक है.