वैक्सीनेशन से पहले छत्तीसगढ़ में क्या था कोरोना का हाल - chhattisgarh corona case
छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के कारण 31 जनवरी तक 3 हजार 701 लोगों ने अपनी जान गंवाई. हालांकि मरने वालों में ज्यादातर लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रस्ति थे. प्रदेश में 31 जनवरी तक कोरोना के आंकड़े कभी तेजी से बढ़े तो कभी घटे भी.
कोरोना
By
Published : Feb 1, 2021, 6:04 PM IST
|
Updated : Feb 1, 2021, 7:28 PM IST
रायपुर : प्रदेश में कोरोना वैक्सीन आने के कुछ महीने पहले से ही कोरोना के केस कम हो गए थे. जनवरी में कोरोना के 256 नए मरीज सामने आए थे. वहीं 22 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट गए थे. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर में सामने आए. राजधानी में कोरोना के 69 मरीज पॉजिटिव आए. रविवार को प्रदेश में 256 संक्रमित मरीज मिले और 22 लोग डिस्चार्ज हुए. मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में मिले. प्रदेश में कुल 3 लाख 5 हजार 367 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए. 2 दो लाख 97 हजार 339 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए. कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 हजार 701 रही.
31 जनवरी तक कोरोना के आंकड़े
जनवरी
पॉजिटिव मरीज
एक्टिव केस
मौत
कुल मौत
1
932
11344
3
3375
2
1147
10517
11
3386
3
714
9980
14
3437
4
1147
9766
12
3437
5
1021
9111
25
3437
6
1050
9109
10
3447
7
1010
8859
7
3454
8
960
9045
15
3454
9
1014
9274
15
3484
जनवरी
पॉजिटिव मरीज
एक्टिव केस
मौत
कुल मौत
10
661
8967
6
3490
11
853
8550
15
3505
12
729
7791
12
3517
13
671
7791
10
3527
14
607
7418/
10
3537
15
521
6293
7
3577
16
566
6867
7
3551
17
323
6832
7
3558
18
417
5995
7
3565
जनवरी
पॉजिटिव मरीज
एक्टिव केस
मौत
कुल मौत
19
383
5932
10
3575
20
594
5932
10
3585
21
560
5638
9
3594
22
440
5308
8
3601
23
377
5040
8
3609
24
300
4943
8
3609
25
482
4896
13
3630
26
321
5021
9
3644
27
439
4513
1
3647
जनवरी
पॉजिटिव मरीज
एक्टिव केस
मौत
कुल मौत
28
412
4450
5
3682
29
370
4358
4
3689
30
413
4260
5
3698
31
265
4327
3
3701
तारीख
मौत की संख्या
29 मई
1
19 जून
10
29 जुलाई
50
11 अगस्त
100
11 सितंबर
500
2 अक्टूबर
1000
19 अक्टूबर
1500
30 अक्टूबर
2000
11 नवंबर
3371
अक्टूबर में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत
प्रदेश में पिछले 31 दिनों में 277 संक्रमित मरीजों की कोरोना से मौत हुई. हालांकि मरने वालों में ज्यादातर लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रस्ति थे. प्रदेश में कोरोना से पहली मौत 29 मई को रायपुर में हुई थी. अबतक अक्टूबर में सबसे ज्यादा 1 हजार 144 और नवंबर में 760 मरीजों की मौत हो चुकी है.
19 मार्च को छत्तीसगढ़ में मिला था पहला कोरोना संक्रमित मरीज छत्तीसगढ़ में सबसे पहले 19 मार्च को कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था. लंदन से आई युवती संक्रमित पाई गई थी. जो लगभग 2 हफ्ते में ठीक होकर घर लौट गई थी. वहीं कोरोना संक्रमण से पहली मौत रायपुर के ही बिरगांव नगर निगम क्षेत्र हुई थी. 16 जनवरी से पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण लगना शुरू हो चुका है. कोरोना के टीकाकरण शुरू होने से लोगों को काफी हद तक राहत देखने को मिली. प्रदेश में इस वक्त कोरोना टीकाकरण के आंकड़े 60 प्रतिशत हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को जागरूक कर रहा है.
रायपुर : प्रदेश में कोरोना वैक्सीन आने के कुछ महीने पहले से ही कोरोना के केस कम हो गए थे. जनवरी में कोरोना के 256 नए मरीज सामने आए थे. वहीं 22 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट गए थे. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर में सामने आए. राजधानी में कोरोना के 69 मरीज पॉजिटिव आए. रविवार को प्रदेश में 256 संक्रमित मरीज मिले और 22 लोग डिस्चार्ज हुए. मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में मिले. प्रदेश में कुल 3 लाख 5 हजार 367 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए. 2 दो लाख 97 हजार 339 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए. कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 हजार 701 रही.
31 जनवरी तक कोरोना के आंकड़े
जनवरी
पॉजिटिव मरीज
एक्टिव केस
मौत
कुल मौत
1
932
11344
3
3375
2
1147
10517
11
3386
3
714
9980
14
3437
4
1147
9766
12
3437
5
1021
9111
25
3437
6
1050
9109
10
3447
7
1010
8859
7
3454
8
960
9045
15
3454
9
1014
9274
15
3484
जनवरी
पॉजिटिव मरीज
एक्टिव केस
मौत
कुल मौत
10
661
8967
6
3490
11
853
8550
15
3505
12
729
7791
12
3517
13
671
7791
10
3527
14
607
7418/
10
3537
15
521
6293
7
3577
16
566
6867
7
3551
17
323
6832
7
3558
18
417
5995
7
3565
जनवरी
पॉजिटिव मरीज
एक्टिव केस
मौत
कुल मौत
19
383
5932
10
3575
20
594
5932
10
3585
21
560
5638
9
3594
22
440
5308
8
3601
23
377
5040
8
3609
24
300
4943
8
3609
25
482
4896
13
3630
26
321
5021
9
3644
27
439
4513
1
3647
जनवरी
पॉजिटिव मरीज
एक्टिव केस
मौत
कुल मौत
28
412
4450
5
3682
29
370
4358
4
3689
30
413
4260
5
3698
31
265
4327
3
3701
तारीख
मौत की संख्या
29 मई
1
19 जून
10
29 जुलाई
50
11 अगस्त
100
11 सितंबर
500
2 अक्टूबर
1000
19 अक्टूबर
1500
30 अक्टूबर
2000
11 नवंबर
3371
अक्टूबर में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत
प्रदेश में पिछले 31 दिनों में 277 संक्रमित मरीजों की कोरोना से मौत हुई. हालांकि मरने वालों में ज्यादातर लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रस्ति थे. प्रदेश में कोरोना से पहली मौत 29 मई को रायपुर में हुई थी. अबतक अक्टूबर में सबसे ज्यादा 1 हजार 144 और नवंबर में 760 मरीजों की मौत हो चुकी है.
19 मार्च को छत्तीसगढ़ में मिला था पहला कोरोना संक्रमित मरीज छत्तीसगढ़ में सबसे पहले 19 मार्च को कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था. लंदन से आई युवती संक्रमित पाई गई थी. जो लगभग 2 हफ्ते में ठीक होकर घर लौट गई थी. वहीं कोरोना संक्रमण से पहली मौत रायपुर के ही बिरगांव नगर निगम क्षेत्र हुई थी. 16 जनवरी से पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण लगना शुरू हो चुका है. कोरोना के टीकाकरण शुरू होने से लोगों को काफी हद तक राहत देखने को मिली. प्रदेश में इस वक्त कोरोना टीकाकरण के आंकड़े 60 प्रतिशत हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को जागरूक कर रहा है.