ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन से पहले छत्तीसगढ़ में क्या था कोरोना का हाल - chhattisgarh corona case

छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के कारण 31 जनवरी तक 3 हजार 701 लोगों ने अपनी जान गंवाई. हालांकि मरने वालों में ज्यादातर लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रस्ति थे. प्रदेश में 31 जनवरी तक कोरोना के आंकड़े कभी तेजी से बढ़े तो कभी घटे भी.

over all report of corona case in chhattisgarh
कोरोना
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 7:28 PM IST

रायपुर : प्रदेश में कोरोना वैक्सीन आने के कुछ महीने पहले से ही कोरोना के केस कम हो गए थे. जनवरी में कोरोना के 256 नए मरीज सामने आए थे. वहीं 22 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट गए थे. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर में सामने आए. राजधानी में कोरोना के 69 मरीज पॉजिटिव आए. रविवार को प्रदेश में 256 संक्रमित मरीज मिले और 22 लोग डिस्चार्ज हुए. मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में मिले. प्रदेश में कुल 3 लाख 5 हजार 367 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए. 2 दो लाख 97 हजार 339 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए. कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 हजार 701 रही.

31 जनवरी तक कोरोना के आंकड़े

जनवरी पॉजिटिव मरीज एक्टिव केस मौत कुल मौत
19321134433375
2114710517113386
37149980143437
411479766123437
510219111253437
610509109103447
71010885973454
89609045153454
910149274153484
जनवरीपॉजिटिव मरीज एक्टिव केसमौतकुल मौत
10661896763490
118538550153505
127297791123517
136717791103527
146077418/103537
15521629373577
16566686773551
17323683273558
18417599573565
जनवरीपॉजिटिव मरीज एक्टिव केसमौतकुल मौत
193835932103575
205945932103585
21560563893594
22440530883601
23377504083609
24300494383609
254824896133630
26321502193644
27439451313647
जनवरीपॉजिटिव मरीज एक्टिव केसमौतकुल मौत
28412445053682
29370435843689
30413426053698
31265432733701
तारीखमौत की संख्या
29 मई1
19 जून10
29 जुलाई50
11 अगस्त100
11 सितंबर500
2 अक्टूबर1000
19 अक्टूबर1500
30 अक्टूबर2000
11 नवंबर3371


अक्टूबर में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत

प्रदेश में पिछले 31 दिनों में 277 संक्रमित मरीजों की कोरोना से मौत हुई. हालांकि मरने वालों में ज्यादातर लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रस्ति थे. प्रदेश में कोरोना से पहली मौत 29 मई को रायपुर में हुई थी. अबतक अक्टूबर में सबसे ज्यादा 1 हजार 144 और नवंबर में 760 मरीजों की मौत हो चुकी है.

19 मार्च को छत्तीसगढ़ में मिला था पहला कोरोना संक्रमित मरीज
छत्तीसगढ़ में सबसे पहले 19 मार्च को कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था. लंदन से आई युवती संक्रमित पाई गई थी. जो लगभग 2 हफ्ते में ठीक होकर घर लौट गई थी. वहीं कोरोना संक्रमण से पहली मौत रायपुर के ही बिरगांव नगर निगम क्षेत्र हुई थी. 16 जनवरी से पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण लगना शुरू हो चुका है. कोरोना के टीकाकरण शुरू होने से लोगों को काफी हद तक राहत देखने को मिली. प्रदेश में इस वक्त कोरोना टीकाकरण के आंकड़े 60 प्रतिशत हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को जागरूक कर रहा है.

रायपुर : प्रदेश में कोरोना वैक्सीन आने के कुछ महीने पहले से ही कोरोना के केस कम हो गए थे. जनवरी में कोरोना के 256 नए मरीज सामने आए थे. वहीं 22 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट गए थे. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर में सामने आए. राजधानी में कोरोना के 69 मरीज पॉजिटिव आए. रविवार को प्रदेश में 256 संक्रमित मरीज मिले और 22 लोग डिस्चार्ज हुए. मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज रायपुर में मिले. प्रदेश में कुल 3 लाख 5 हजार 367 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए. 2 दो लाख 97 हजार 339 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए. कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 हजार 701 रही.

31 जनवरी तक कोरोना के आंकड़े

जनवरी पॉजिटिव मरीज एक्टिव केस मौत कुल मौत
19321134433375
2114710517113386
37149980143437
411479766123437
510219111253437
610509109103447
71010885973454
89609045153454
910149274153484
जनवरीपॉजिटिव मरीज एक्टिव केसमौतकुल मौत
10661896763490
118538550153505
127297791123517
136717791103527
146077418/103537
15521629373577
16566686773551
17323683273558
18417599573565
जनवरीपॉजिटिव मरीज एक्टिव केसमौतकुल मौत
193835932103575
205945932103585
21560563893594
22440530883601
23377504083609
24300494383609
254824896133630
26321502193644
27439451313647
जनवरीपॉजिटिव मरीज एक्टिव केसमौतकुल मौत
28412445053682
29370435843689
30413426053698
31265432733701
तारीखमौत की संख्या
29 मई1
19 जून10
29 जुलाई50
11 अगस्त100
11 सितंबर500
2 अक्टूबर1000
19 अक्टूबर1500
30 अक्टूबर2000
11 नवंबर3371


अक्टूबर में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत

प्रदेश में पिछले 31 दिनों में 277 संक्रमित मरीजों की कोरोना से मौत हुई. हालांकि मरने वालों में ज्यादातर लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रस्ति थे. प्रदेश में कोरोना से पहली मौत 29 मई को रायपुर में हुई थी. अबतक अक्टूबर में सबसे ज्यादा 1 हजार 144 और नवंबर में 760 मरीजों की मौत हो चुकी है.

19 मार्च को छत्तीसगढ़ में मिला था पहला कोरोना संक्रमित मरीज
छत्तीसगढ़ में सबसे पहले 19 मार्च को कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया था. लंदन से आई युवती संक्रमित पाई गई थी. जो लगभग 2 हफ्ते में ठीक होकर घर लौट गई थी. वहीं कोरोना संक्रमण से पहली मौत रायपुर के ही बिरगांव नगर निगम क्षेत्र हुई थी. 16 जनवरी से पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण लगना शुरू हो चुका है. कोरोना के टीकाकरण शुरू होने से लोगों को काफी हद तक राहत देखने को मिली. प्रदेश में इस वक्त कोरोना टीकाकरण के आंकड़े 60 प्रतिशत हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को जागरूक कर रहा है.

Last Updated : Feb 1, 2021, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.