रायपुर: नगर निगम कार्यालय में तीन दिवसीय आवास मेला शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें खुद का मकान पाने के लिए हजारों की भीड़ निगम दफ्तर पहुंच रही हैं.
नगर निगम अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तीन घटक है, जिसमें 2 योजनाओं को लेकर यह कैंप किया जा रहा है, जिसमें 'मोर जमीन मोर मकान' और सी एल एस एस योजना के तहत शिविर लगाया गया है.
कोई भी व्यक्ति जिसके पास रायपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में खुद की 19 वर्ग मीटर की जमीन है और जिसकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है और 31 अगस्त 2015 के पूर्व से रायपुर में निवास कर रहा है. भारत में कहीं भी उसका पक्का मकान नहीं है.
2 लाख 28 हजार रुपए की सहायता राशि सरकार द्वारा दी जाएगी
पुलक भट्टाचार्य ने कहा कि इन चार शर्तों को पूरा करने वाले व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, जिसके लिए आवेदन देना होगा. आवेदन पत्र में निगम का सर्वे कर मकान बनाने के लिए सहायता राशि दी जाएगी, जिसमें 2 लाख 28 हजार रुपए की सहायता राशि शासन द्वारा दी जाएगी. वहीं इस योजना के अंतर्गत रायपुर नगर निगम को 22 हजार मकान बनवाने का लक्ष्य है. वर्तमान में 8 हजार मकानों का चिन्हांकन किया जा चुका है.
ब्याज दर में 6 प्रतिशत की छूट दी जाएगी
इस योजना का लाभ किराए में रहने वाले लोग उठा सकते हैं. कोई व्यक्ति अगर किराए के मकान में रहता है और खुद का मकान खरीदना चाहता है, तो इस योजना के अंतर्गत बैंक से मिलने वाले लोन की ब्याज दर में 6 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. वहीं जो राशि मकान किराए में दी जाती है, उसे बैक में पटा कर स्वयं का मकान ले सकता है.
शुक्रवार को शिविर का आखिरी दिन
बता दें कि 18 लाख रुपए या उससे कम आय और वार्षिक आय वाले लोग ही इसका फायदा उठा सकते हैं. यह शिविर सोमवार से शुरू किया गया है और आज यानि शुक्रवार को शिविर का आखिरी दिन है.