ETV Bharat / state

बीजापुर नक्सली मुठभेड़ पर विपक्ष ने भूपेश सरकार को घेरा - Opposition targeted

बीजापुर में हुए नक्सली मुठभेड़ (Bijapur Naxalite encounter) को लेकर विपक्ष ने राज्य सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. बीजेपी ने ये तक कह दिया है कि प्रदेश के मुखिया को कोई चिंता नहीं है. उनकी प्राथमिकता असम चुनाव हो गई है.

opposition-targeted-bhupesh-government-over-bijapur-naxalite-encounter
बीजापुर नक्सली मुठभेड़ पर विपक्ष ने भूपेश सरकार को घेरा
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 5:23 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 5:52 PM IST

रायपुर: बीजापुर में हुए नक्सली मुठभेड़ (Bijapur Naxalite encounter) को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (raman singh) ने राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है. रमन सिंह के मुताबिक मुख्यमंत्री की प्राथमिकता असम चुनाव हो गई है. शहीद हुए जवानों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए कोई नहीं पहुंचा. रमन सिंह ने यह भी कहा कि भूपेश सरकार के पास इच्छाशक्ति की कमी है और कोई स्पष्ट नीति नहीं है.

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह

'प्रदेश सरकार ने नक्सलवाद को लेकर नहीं बनाई कोई नीति'

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (dharamlal kaushik) ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नक्सल मामले में कोई नीति नहीं बनाई गई. प्रदेश सरकार की अस्पष्ट नीति के कारण ही आज नक्सलियों का मनोबल बढ़ गया है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

बीजापुर नक्सली हमला: 22 जवान शहीद, 31 घायल

'भूपेश सरकार की रणनीति फेल'

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह (renuka singh) ने भी राज्य सरकार को घेरा है. उनका कहना है कि प्रदेश सरकार की रणनीति पूरी तरह से फेल रही है, जिसकी वजह से फिर से नक्सलियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. रेणुका सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर असंवेदनशील होने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इतना बड़ा नक्सली हमला हुआ है और मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह

शाह और बघेल ने कहा : शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

'सीएम को छत्तीसगढ़ वासियों की फ्रिक नहीं'

जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी (amit jogi)ने दुख व्यक्त करते हुए घटना को नक्सलियों की कायराना हरकत करार दिया. अमित जोगी ने कहा कि समझौते की पेशकश करने के बाद नक्सलियों की हरकत कायरना पूर्ण है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है. अमित जोगी ने सीएम भूपेश बघेल के असम दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट और नक्सली हमलों के बीच मुख्यमंत्री असम में व्यस्त हैं. उन्हें छत्तीसगढ़ वासियों की फिक्र नहीं है.

जेसीसी(जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी

रायपुर: बीजापुर में हुए नक्सली मुठभेड़ (Bijapur Naxalite encounter) को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (raman singh) ने राज्य सरकार पर तीखा हमला किया है. रमन सिंह के मुताबिक मुख्यमंत्री की प्राथमिकता असम चुनाव हो गई है. शहीद हुए जवानों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए कोई नहीं पहुंचा. रमन सिंह ने यह भी कहा कि भूपेश सरकार के पास इच्छाशक्ति की कमी है और कोई स्पष्ट नीति नहीं है.

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह

'प्रदेश सरकार ने नक्सलवाद को लेकर नहीं बनाई कोई नीति'

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (dharamlal kaushik) ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नक्सल मामले में कोई नीति नहीं बनाई गई. प्रदेश सरकार की अस्पष्ट नीति के कारण ही आज नक्सलियों का मनोबल बढ़ गया है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

बीजापुर नक्सली हमला: 22 जवान शहीद, 31 घायल

'भूपेश सरकार की रणनीति फेल'

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह (renuka singh) ने भी राज्य सरकार को घेरा है. उनका कहना है कि प्रदेश सरकार की रणनीति पूरी तरह से फेल रही है, जिसकी वजह से फिर से नक्सलियों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. रेणुका सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर असंवेदनशील होने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इतना बड़ा नक्सली हमला हुआ है और मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह

शाह और बघेल ने कहा : शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

'सीएम को छत्तीसगढ़ वासियों की फ्रिक नहीं'

जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी (amit jogi)ने दुख व्यक्त करते हुए घटना को नक्सलियों की कायराना हरकत करार दिया. अमित जोगी ने कहा कि समझौते की पेशकश करने के बाद नक्सलियों की हरकत कायरना पूर्ण है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है. अमित जोगी ने सीएम भूपेश बघेल के असम दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना संकट और नक्सली हमलों के बीच मुख्यमंत्री असम में व्यस्त हैं. उन्हें छत्तीसगढ़ वासियों की फिक्र नहीं है.

जेसीसी(जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी
Last Updated : Apr 4, 2021, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.