रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही की शुरुआत हंगामेदार रही. विपक्ष ने उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा के सदन में मौजूद नहीं होने को लेकर सरकार को घेरा. सदन को जानकारी दी गई कि मंत्री कवासी लखमा बेहद जरूरी काम से बाहर हैं, ऐसे में उनके विभाग से जुड़े प्रश्नों के जवाब मंत्री मो. अकबर देंगे.
कवासी लखमा के सदन में उपस्थित न होने पर विपक्ष ने हंगामा किया और लखमा के विभागों को अकबर को ट्रांसफर करने की मांग करने लगे. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इसे सत्तापक्ष द्वारा गलत परंपरा की शुरुआत करने की कोशिश करार दिया.
Read more: 'कोई कह देगा बीफ कुपोषण दूर करने के लिए जरूरी है, तो बच्चों को बीफ खिलाएंगे क्या'
अंडे और सीमेंट पर गरम हुआ सदन
इसके अलावा सदन में आज स्कूलों में मिड-डे मिल में अंडा देने के मुद्दे पर जमकर बवाल हुआ. सत्ता पक्ष ने इसका बचाव करते हुए कहा कि अंडा को अनिवार्य नहीं किया गया है, बल्कि इसे विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.
सीमेंट की बढ़ती कीमतों पर सवाल
सदन में इस दौरान प्रदेश में सीमेंट की बढ़ती कीमतों को लेकर भी विपक्ष ने सवाल उठाया. बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा सीमेंट उद्योग में सीमेंट का उत्पादन कम हो रहा है. इसे क्लिंकर बनाकर दूसरे राज्यों को भेजा जा रहा है. इससे प्रदेश को राजस्व का नुकसान हो रहा है.