ETV Bharat / state

जानिए एनसीईआरटी की विवादित कविताओं पर क्या कहते हैं छत्तीसगढ़ के अभिभावक - IAS officer Awanish Sharan tweet

एनसीईआरटी की ओर से पहली क्लास की हिंदी की पाठ्य पुस्तक में दी गई हिंदी की एक कविता 'आम की टोकरी' को लेकर आलोचनाओं का दौर जारी है. (controversial poems of NCERT) इन कविताओं को लेकर छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्वीट (IAS officer Awanish Sharan) भी किया था. ETV भारत ने अभिभावकों से इसे लेकर बात की है.

controversial-poems-of-ncert
एनसीईआरटी की विवादित कविता
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 2:42 PM IST

रायपुर: छोटी कक्षाओं में पढ़ाई जाने वाली एनसीईआरटी की किताबों में शामिल कुछ पाठ को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. (controversial poems of NCERT) इनमें मुख्य रूप से कविताओं को लेकर विवाद है. दरअसल इन कविताओं को लेकर छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्वीट भी किया था. (IAS officer Awanish Sharan) जिसके बाद से लगातार इसका विरोध किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के अभिभावकों की राय

एनसीईआरटी की पहली कक्षा की किताब में 'आम की टोकरी' नाम की कविता को लेकर IAS अधिकारी अवनीश शरण ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ये किस सड़क छाप कवि की रचना है. उन्होंने ट्वीट के जरिए इसे तत्काल पाठ्यक्रम से हटाए जाने की मांग की थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर इसके पक्ष और विपक्ष में लोग भी सामने आए. ETV भारत ने अभिभावकों से इसे लेकर बात की है.

controversial poems of NCERT
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्वीट किया

NCERT पहली क्लास की कविता सोशल मीडिया पर वायरल, शिक्षकों ने बताया बेवजह का विवाद

क्या कहते हैं अभिभावक?

अभिभावक एनसीईआरटी की किताब में छपी इन कविताओं पर आपत्ति जता रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चों को इन कविताओं से कुछ सीख नहीं मिलेगी, साथ ही इसकी भाषा पर भी आपत्ति है. उनका कहना है कि बच्चे इस उम्र में अधिक सीखते हैं. चीजें जल्द दिमाग में बैठ जाती हैं. इन कविताओं के जरिए बच्चों का कोई बौद्धिक विकास भी नहीं होगा. ऐसे में उन्होंने एनसीईआरटी से मांग की है कि ऐसे पाठ किताब से हटा दिए जाएं. कुछ ऐसी चीजें पढ़ाई जाएं, जिससे बच्चों को फायदा हो.

controversial poems of NCERT
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्वीट किया

सफाई दे रहा एनसीईआरटी

बता दें आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने 2 अन्य कविताओं पर भी ट्वीट किया. पाठ का नाम पगड़ी है. सोशल मीडिया पर अपनी राय जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा "निशब्द हूं". एनसीईआरटी ने इसे लेकर सफाई देते हुए कहा है कि ये कविता स्थानीय भाषाओं की शब्दावली को बच्चों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शामिल की गई है.

रायपुर: छोटी कक्षाओं में पढ़ाई जाने वाली एनसीईआरटी की किताबों में शामिल कुछ पाठ को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. (controversial poems of NCERT) इनमें मुख्य रूप से कविताओं को लेकर विवाद है. दरअसल इन कविताओं को लेकर छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्वीट भी किया था. (IAS officer Awanish Sharan) जिसके बाद से लगातार इसका विरोध किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के अभिभावकों की राय

एनसीईआरटी की पहली कक्षा की किताब में 'आम की टोकरी' नाम की कविता को लेकर IAS अधिकारी अवनीश शरण ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ये किस सड़क छाप कवि की रचना है. उन्होंने ट्वीट के जरिए इसे तत्काल पाठ्यक्रम से हटाए जाने की मांग की थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर इसके पक्ष और विपक्ष में लोग भी सामने आए. ETV भारत ने अभिभावकों से इसे लेकर बात की है.

controversial poems of NCERT
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्वीट किया

NCERT पहली क्लास की कविता सोशल मीडिया पर वायरल, शिक्षकों ने बताया बेवजह का विवाद

क्या कहते हैं अभिभावक?

अभिभावक एनसीईआरटी की किताब में छपी इन कविताओं पर आपत्ति जता रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चों को इन कविताओं से कुछ सीख नहीं मिलेगी, साथ ही इसकी भाषा पर भी आपत्ति है. उनका कहना है कि बच्चे इस उम्र में अधिक सीखते हैं. चीजें जल्द दिमाग में बैठ जाती हैं. इन कविताओं के जरिए बच्चों का कोई बौद्धिक विकास भी नहीं होगा. ऐसे में उन्होंने एनसीईआरटी से मांग की है कि ऐसे पाठ किताब से हटा दिए जाएं. कुछ ऐसी चीजें पढ़ाई जाएं, जिससे बच्चों को फायदा हो.

controversial poems of NCERT
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्वीट किया

सफाई दे रहा एनसीईआरटी

बता दें आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने 2 अन्य कविताओं पर भी ट्वीट किया. पाठ का नाम पगड़ी है. सोशल मीडिया पर अपनी राय जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा "निशब्द हूं". एनसीईआरटी ने इसे लेकर सफाई देते हुए कहा है कि ये कविता स्थानीय भाषाओं की शब्दावली को बच्चों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शामिल की गई है.

Last Updated : Jun 2, 2021, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.