ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला और शराबबंदी के बीच जानिए क्या कहते हैं शराब प्रेमी - शराबबंदी

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला और शराबबंदी के बीच रायपुर के शराब प्रेमी की राय बिल्कुल अलग है. किसी ने शराबबंदी का समर्थन किया तो किसी ने शराब बंद होने का विरोध जताया इस बीच कुछ लोग आबकारी मंत्री के महुआ शराब वाले बयान को लेकर चुटकी ली.

wine lover opinion
शराब प्रेमियों की राय
author img

By

Published : May 26, 2023, 5:11 PM IST

रायपुर के शराब प्रेमियों की राय

रायपुर: इन दिनों छत्तीसगढ़ में शराब पर घमासान मचा हुआ है. शराबबंदी को लेकर राजनीति तो चल ही रही थी कि इसी बीच 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले का मामला भी उफान पर है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने रायपुर के शराब प्रेमियों की राय जानने की कोशिश की.

दुकान बंद होगी तभी छोड़ेंगे शराब: ईटीवी से बातचीत के दौरान एक शराब प्रेमी ने कहा कि " प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए. यदि शराब की दुकानें बंद हो जाएगी तो हम खुद ब खुद शराब छोड़ देंगे. दुकान ही नहीं रहेगी तो हम शराब पिएंगे कहां से? इसलिए पहले दुकान बंद होनी चाहिए.

अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय: रायपुर की दुकानों में शराब खरीदने आए लोगों में कुछ तो शराब बंदी का विरोध करते नजर आए तो किसी ने शराब बंद न करने की बात कही. सभी के राय अलग दिखे. इस बीच कई लोगों में आबकारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा महुआ शराब पीने की सलाह पर भी चुटकी ली. शराब प्रेमियों ने कहा कि" आबकारी मंत्री ने कहा है महुआ शराब पीने को. हम तो महुआ वाला शराब पिएंगे."

यह भी पढ़ें:

Janjgir Champa News: शराबबंदी को लेकर महिला मोर्चा का हल्लाबोल

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले पर पोस्टर वार !

Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाला की इनसाइड स्टोरी, ईडी ने किया बड़ा खुलासा

चावल दाल मुफ्त मिलेंगे तो लोग शराब ही खरीदेंगे: एक शराब प्रेमी ने अलग ही तरह की बात कहकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया.उन्होंने कहा कि "सरकार नि:शुल्क एक रुपए किलो चावल देती है. लोग चावल बेचकर शराब पीते हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि शराब दुकान न बंद करके मुफ्त चावल देना बंद कर देना चाहिए.

शराब की फैक्ट्री भी हो बंद: एक अन्य शराब प्रेमी ने कहा कि " पहले शराब की फैक्ट्री बंद होनी चाहिए. फैक्ट्री ही नहीं रहेगी तो लोग शराब कहां से लाएंगे. फैक्ट्री रहेगी तो शराब तो मिलेगा ही. ऐसे में पहले फैक्ट्री बंद हो."

शराबबंदी और शराब घोटाला दोनों बना चुनावी मुद्दा: छत्तीसगढ़ में इन दिनों शराबबंदी और शराब घोटाला दोनों ही मुद्दों पर राजनीति हो रही है. लगातार विपक्ष बघेल सरकार को उनके किए शराबबंदी के वादे और शराब घोटाले को लेकर घेर रही है.

रायपुर के शराब प्रेमियों की राय

रायपुर: इन दिनों छत्तीसगढ़ में शराब पर घमासान मचा हुआ है. शराबबंदी को लेकर राजनीति तो चल ही रही थी कि इसी बीच 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले का मामला भी उफान पर है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने रायपुर के शराब प्रेमियों की राय जानने की कोशिश की.

दुकान बंद होगी तभी छोड़ेंगे शराब: ईटीवी से बातचीत के दौरान एक शराब प्रेमी ने कहा कि " प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए. यदि शराब की दुकानें बंद हो जाएगी तो हम खुद ब खुद शराब छोड़ देंगे. दुकान ही नहीं रहेगी तो हम शराब पिएंगे कहां से? इसलिए पहले दुकान बंद होनी चाहिए.

अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय: रायपुर की दुकानों में शराब खरीदने आए लोगों में कुछ तो शराब बंदी का विरोध करते नजर आए तो किसी ने शराब बंद न करने की बात कही. सभी के राय अलग दिखे. इस बीच कई लोगों में आबकारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा महुआ शराब पीने की सलाह पर भी चुटकी ली. शराब प्रेमियों ने कहा कि" आबकारी मंत्री ने कहा है महुआ शराब पीने को. हम तो महुआ वाला शराब पिएंगे."

यह भी पढ़ें:

Janjgir Champa News: शराबबंदी को लेकर महिला मोर्चा का हल्लाबोल

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले पर पोस्टर वार !

Chhattisgarh Liquor Scam: शराब घोटाला की इनसाइड स्टोरी, ईडी ने किया बड़ा खुलासा

चावल दाल मुफ्त मिलेंगे तो लोग शराब ही खरीदेंगे: एक शराब प्रेमी ने अलग ही तरह की बात कहकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया.उन्होंने कहा कि "सरकार नि:शुल्क एक रुपए किलो चावल देती है. लोग चावल बेचकर शराब पीते हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि शराब दुकान न बंद करके मुफ्त चावल देना बंद कर देना चाहिए.

शराब की फैक्ट्री भी हो बंद: एक अन्य शराब प्रेमी ने कहा कि " पहले शराब की फैक्ट्री बंद होनी चाहिए. फैक्ट्री ही नहीं रहेगी तो लोग शराब कहां से लाएंगे. फैक्ट्री रहेगी तो शराब तो मिलेगा ही. ऐसे में पहले फैक्ट्री बंद हो."

शराबबंदी और शराब घोटाला दोनों बना चुनावी मुद्दा: छत्तीसगढ़ में इन दिनों शराबबंदी और शराब घोटाला दोनों ही मुद्दों पर राजनीति हो रही है. लगातार विपक्ष बघेल सरकार को उनके किए शराबबंदी के वादे और शराब घोटाले को लेकर घेर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.