रायपुर : 2000 रुपये वापस लिए जाने के नोटिफिकेशन के बाद बैंक और कैश डिपॉजिट मशीन पर इसका कोई भी असर देखने को नहीं मिला. 2000 रुपए के नोट कैश डिपॉजिट मशीन (सीडीएम) में भी जमा किए जा सकते हैं. बैंकों को आज के बाद से 2000 रुपए के नोट जारी नहीं करने हैं. कस्टमर बैंकों में जमा करने के साथ ही इसे एक्सचेंज भी करा सकते हैं. सभी बैंकों को इसके लिए आरबीआई ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
नोट नहीं हुआ है बंद :सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल हेड शैलेश वर्मा ने बताया कि "2000 रुपए के नोट को आरबीआई ने बंद नहीं किया है, बल्कि बैंकों को 2000 रुपए के नोट री इश्यू नहीं करना है. कस्टमर बैंकों के माध्यम से 2000 रुपए के नोट एक्सचेंज करने के साथ ही बैंकों में डिपॉजिट कर सकते हैं. जिसके लिए आरबीआई ने सभी बैंकों को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. आरबीआई के नोटिफिकेशन के बाद सभी बैंक 2000 रुपए के नोट डिपॉजिट करने के साथ ही एक्सचेंज करने के लिए तैयार है. 2000 रुपए के नोट चलन से बाहर होने के बाद कहीं ना कहीं छोटे नोटों की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इतनी सप्लाई दे रखी है, कि छोटे नोटों की कमी नहीं होगी."
नहीं पड़ेगा बाजार पर असर : 2000 रुपए के नोट बंद होने को लेकर व्यापारी आशुतोष अग्रवाल ने कहा कि "वैसे भी साल 2018 के बाद से 2000 रुपए के नोट चलन में काफी कम हो गए थे. वर्तमान समय में व्यापारी अपना व्यापार यूपीआई और स्केनर कोड के माध्यम से कर रहे हैं. चिल्लर बाजार पर भी इसका उतना असर देखने को नहीं मिलेगा. साल 2016 में जिस तरह की परिस्थिति नोटबंदी के दौरान बनी थी, उस तरह की समस्या फिलहाल देखने को नहीं मिलेगी."
- प्री वेडिंग शूट लड़कियों के भविष्य के लिए खतरनाक: किरणमयी नायक
- Chhattisgarh Elections 2023: महिला कर्मियों की जहां पोस्टिंग वहीं लगेगी चुनावी ड्यूटी
- National Ramayana Festival: सीतामढ़ी हरचौका...यहां मिलती है भगवान राम के गृहस्थी की झलक
बुजुर्गों को होगी परेशानी :वहीं सीनियर सिटीजन किरण कुमार अग्रवाल का कहना है कि "सीनियर सिटीजन के पास 2000 रुपए के नोट 5 से 10 नोट होते हैं. 2000 के नोट चलन से बाहर होने पर सीनियर सिटीजन को एक्सचेंज या डिपॉजिट करने के लिए बैंक जाना पड़ेगा. अगर सीनियर सिटीजन का काम बैंक में एक बार में नहीं होता है, तो उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है."
2000 के नोट क्यों हुए बंद : आपको बता दें कि नोटबंदी के दौरान मार्केट में मुद्रा की पूर्ति के लिए सरकार ने दो हजार के नोटों का चलन शुरु किया था. लेकिन पिछले चार से 2 हजार के नोटों की छपाई बंद है. अब तक 350 करोड़ रुपए तक के दो हजार के नोट छापे गए हैं. मार्केट में 500 रुपए के नोटों की उपलब्धता के कारण अब आरबीआई दो हजार के नोटों को वापस ले रही है. ये नोट बंद नहीं किए गए हैं.लेकिन 30 सितंबर 2023 तक आप आरबीआई के नियमों के मुताबिक दो हजार के नोट बदल सकते हैं.