रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ओपन वेटिंग हॉल की व्यवस्था की गई है. इस वेटिंग हॉल में 18 कुर्सी लगाई गई हैं. वेटिंग हाल में बैठकर ट्रेनों का इंतजार करने पर ट्रेन छूटने का डर लगा रहता है. यदि यह प्रयोग सफल रहा, तो सभी प्लेटफार्म पर ओपन वेटिंग हॉल बनाया जाएगा.
बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन में 4 वेटिंग हॉल हैं. जिसमें दो एसी और दो नॉन एसी हैं. चारों वेटिंग हॉल मिलाकर 1200 से अधिक यात्री एक साथ रुक सकते हैं. स्टेशन से एक दिन में करीब 70 हजार यात्री सफर करते हैं.
रायपुर के अलावा अन्य जिलों से भी यात्री यहां ट्रेन पकड़ने के लिए आते हैं. ट्रेन लेट होने पर उन्हें घंटों स्टेशन के वेटिंग हॉल में बैठने के लिए मजबूर होना पड़ता है.