रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को साय कैबिनेट का विस्तार हुआ. पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने भी शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली है. शपथ के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से काम करने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि, "मोदी की गारंटी के लिए हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
सीजीपीएससी घोटाले पर कांग्रेस को घेरा: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान ओपी चौधरी ने कहा कि, कैबिनेट में नए चेहरों को जगह देना एक बड़ी जिम्मेदारी मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा में ही संभव है. विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली जो हमारी सरकार है, उसमें अपना बेस्ट कंट्रीब्यूशन करने के लिए मैं तैयार हूं. सीजीपीएससी केवल हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं है. छत्तीसगढ़ के युवाओं को एक बेहतर भविष्य मिले, उनको ट्रांसपेरेंट भर्ती मिले, गांव से यदि कोई बच्चा आशा और विश्वास के साथ निकल कर आता है तो उसको एक अवसर मिले. फेयर चांस मिले. ईमानदारी के साथ परीक्षा देकर कंपटीशन करने का मौका मिले. इसके लिए विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार प्रतिबद्ध है."
भूपेश बघेल ने चीजों को दिखाने का काम किया है: भूपेश बघेल के शासनकाल में प्रदेश के आत्मानंद स्कूल खोले जाने को लेकर ओपी चौधरी ने कहा कि, "कहीं का ईंट कहीं का रोड़ा, भानुमति ने कुनवा जोड़ा" कहावत पर उल्टा पुल्टा कर चीजों को दिखाने भर का काम किया गया है. उसमें कुछ नया, कुछ खास नहीं था. उस शासन में भर्ती और खरीदी गलत तरीके से करने के लिए एक अड्डा बना कर रखा था. उसके पीछे नीयत नेक नहीं थी. इसलिए इस तरह के प्रोजेक्ट के परिणाम नहीं आते."
कांग्रेस के लिए एजुकेशन प्राथमिकता नहीं: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भाजपा सरकार में स्कूल बंद हो गए थे, जिसे तत्कालीन भूपेश सरकार ने खोलने का दावा किया था. इस पर ओपी चौधरी ने कहा कि, "मेरे साथ दंतेवाड़ा चलिए जो हमारी सरकार के समय मेरे कलेक्टर पद पर रहने के दौरान जो एजुकेशन सिटी बनाई गई थी, उसकी पुताई तक नहीं हो पा रही है. इसलिए उनके लिए एजुकेशन प्राथमिकता नहीं है."
बता दें कि कैबिनेट विस्तार के साथ ही प्रदेश में बीजेपी के सभी मंत्री एक्टिव मोड में आ गए हैं. वहीं, लगातार मंत्री कांग्रेस पर हमला कर रहे है. हर मुद्दे को लेकर बीजेपी कांग्रेस को घेरने का काम कर रही है.