रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की खतरनाक रफ्तार के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब मंत्रालय और इंद्रावती भवन में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही काम पर आएंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों में 50 प्रतिशत रोस्टर नियम को लागू कर दिया है.
रोस्टर नियम के मुताबिक 50 प्रतिशत कर्मचारी ही मंत्रालय और इंद्रावती भवन आएंगे. बाकी के 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. साप्ताहिक रोस्टर के तहत कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. अनुभाग अधिकारी और उसके नीचे अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत अनिवार्य रूप से कराया जाना होगा.
रोस्टर के तहत लगाई जाएगी ड्यूटी
विभागाध्यक्ष कार्यालयों में अधीक्षक स्तर के अधिकारी साप्ताहिक रोस्टर के तहत काम करेंगे. जबकि बाकी के अधिकारी पहले की तरह ऑफिस आएंगे. कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वो यथासंभव अपने वाहन से ही दफ्तर आएं. दरअसल मंत्रालय बस से आने वाले कर्मचारियों की शिकायत थी कि बस में क्षमता से ज्यादा कर्मचारियों को बिठाया जाता है. जिसकी वजह से कर्मचारियों में कोरोना का खतरा बढ़ सकता है. हालांकि नये आदेश के तहत बसों में भी आधे कर्मचारियों को ही बैठाया जाएगा. बैठकों के बजाय राज्य सरकार ने ऑनलाइन बैठकों के निर्देश दिये हैं.
बेकाबू कोरोना: 4617 नये केस, 25 की मौत
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 4,617 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 1007 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए मरीजों की संख्या 3,20,613 है. एक्टिव मरीजों की संख्या 28,987 पहुंच गई है.